Valentine’s Day पर वरुण धवन ने पत्नी नताशा दलाल के लिए कही ये बात, शेयर की यह खूबसूरत तस्वीर
वरुण धवन और नताशा दलाल 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों की शादी मुंबई के अलीबाग में हुई थी.
![Valentine’s Day पर वरुण धवन ने पत्नी नताशा दलाल के लिए कही ये बात, शेयर की यह खूबसूरत तस्वीर on Valentines Day Varun Dhawan says this to for wife Natasha Dalal Valentine’s Day पर वरुण धवन ने पत्नी नताशा दलाल के लिए कही ये बात, शेयर की यह खूबसूरत तस्वीर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/14225537/varun-dhwan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
24 जनवरी को मुंबई के अलीबाग में शादी के बंधन में बंधने वाले एक्टर वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
वैलेंटाइंस डे के मौके पर वरुण धवन ने नताशा दलाल के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए एक स्पेशल मैसेज लिखा है. तस्वीर में वरुण ने नताशा को हग करते नजर आ रहे हैं. वरुण ने सिल्वर कलर का जैकेट पहन रखी है तो नताशा ग्रे लॉन्ग कोट में पहने हैं. दोनों ही कैमेरे के तरफ देख रहे हैं.
इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए वरुण धवन ने कैप्शन में लिखा, 'हर दिन, हर जगह.' इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोटिकॉन भी शेयर किया है.
View this post on Instagram
बता दें वरुण धवन ने करीना कपूर के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें नताशा दलाल से पहली बार छठी कक्षा में प्यार हुआ था. इसके बाद दोनों एक-दूसरे के दोस्त बने रहे और उन्हें हां कहने से पहने नताशा तीन बार ना भी कह चुकी है. हालांकि उन्होंने नताशा को प्यार करना नहीं छोड़ा.
दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायलर हुई थीं. शादी के बाद अपने पहले ट्वीट में वरुण धवन ने ने लिखा था, 'पिछले कुछ दिनों से मुझे और नताशा को बहुत प्यार और सकारात्मक ऊर्जा मिल रही है. इसके लिए मैं आप सभी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं.'
यह भी पढ़ें:
Valentine’s Day पर भाग्यश्री ने अपने पति संग शेयर की ये रोमांटिक तस्वीर, इंटरनेट पर हो रही वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)