वैलेंटाइन डे की खुमारी बॉलीवुड पर छायी है. कई बॉलीवुड स्टार्स ने इस मौके सोशल मीडिया पर अपने पार्टनर के साथ तस्वीरें शेयर कर लोगों को वैलेंटाइन डे की बधाई दी है. लेकिन एक्टर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने इस दिन को कुछ अलग ही अंदाज में मनाया है.


ग्रोवर ने वैलेंटाइन डे पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सड़क पर छोले कुल्चे बेचते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो लोगों को सर्व भी कर रहे हैं. वीडियो में वह छोले कुल्चे की प्लेट के दाम बताते भी नजर आते हैं.






जितना दिचस्प यह वीडियो है उतना ही दिलचस्प वरुण ग्रोवर द्वारा लिखा इसका कैप्शन है. "वैलेंटाइन डे पर अपने प्यार को छोले कुल्चे जरूर खिलाओ."


अपनी कॉमेडी के दम पर लोगों का दिल जीतने वाले सुनील ग्रोवर पिछले दिनों रिलीज हुई तांडव वेबसीरीज में बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आए. तांडव में उनके काम की काफी सराहना हुई है.


इस रोल के बारे में सुनील ग्रोवर कहा था, "मुझे अपने आप को प्रूफ करने के लिए किरदार बहुत ही कम मिल रहे थे. जब भी कोई किरदार मिलता तो बस कॉमिक होते थे या लोग मुझे साड़ी पहने हुए गुत्थी के लिए जाना जाता था. फिर उसके बाद अली अब्‍बास जाफर मुझे इस तरह के गंभीर और दमदार किरदार के लिये चुना. मुझे यह जानकर बहुत हैरानी हुई, जब मुझे अली ने कहा कि मैं गुरपाल के किरदार के लिये पहली पसंद था. उन्‍हें मुझ पर पूरा यकीन था कि मैं इस किरदार को अच्‍छी तरह निभा पाऊंगा."


यह भी पढ़ें:


विवादास्पद बयान देने वाले हरियाणा के कृषि मंत्री पर भड़कीं ऋचा चड्ढा, तापसी पन्नू- ‘किसानों की मौत का उड़ा रहे मजाक’