एक बार फिर सोना मोहापात्रा ने कंगना पर साधा निशाना, लगाया सुशांत की मौत का फायदा उठाने का आरोप
सोना मोहापात्रा ने कंगना पर एक बार फिर से हमला करते हुए किसी की मौत का फायदा उठाने का आरोप लगा दिया है.
![एक बार फिर सोना मोहापात्रा ने कंगना पर साधा निशाना, लगाया सुशांत की मौत का फायदा उठाने का आरोप Once again Sona Mohapatra targeted Kangana, accusing her of taking advantage of Sushant's death. एक बार फिर सोना मोहापात्रा ने कंगना पर साधा निशाना, लगाया सुशांत की मौत का फायदा उठाने का आरोप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/18180720/sonamohatara.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह इन दिनों सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. ग्लैमर इंडस्ट्री के कई बड़े नामों ने जहां कंगना का समर्थन किया तो वहीं कई उनकी आलोचना भी कर रहे हैं. इसी बीच सोना महापात्रा ने बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत पर एकबार फिर निशाना साधा है.
कंगना ने पिछले दिनों ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना साधा रही हैं. इसके अलावा उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर भी कई सेलेब्स को खूब खरी-खोटी सुनाई है. एक बार फिर सोना मोहपात्रा ने कंगना पर हमला बोल दिया है.
Calling others Gold digger, mafia bimbo, Sasti copy, Soft porn star ?!?Playing the messiah of the masses by using a tragic death is the worst act of opportunism. Doesn’t make you the pillar of virtue,justice or the flagbearer of “Hindu Cultural values”. Highlights the worst side. https://t.co/J1fDXyGEr6
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) September 18, 2020
हाल ही में कंगना ने उर्मिला को सॉफ्ट पॉर्न स्टार बता दिया था और उनके इस बयान को लेकर सोना ने कंगना पर निशाना साधा है. उन्होंने कंगना पर किसी की मौत का फायदा उठाने का आरोप लगा दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘किसी को माफिया बताना, सस्ती कॉपी कहना, सॉफ्ट पार्न स्टार बता देना. किसी की मौत का इस्तेमाल कर लोगों की नजरों मे मसीहा बनने का ये असफल प्रयास है. ऐसा कर तुम हिंदू धर्म को बढ़ावा नहीं दे पाओगी. बल्कि एक खराब उदाहरण पेश करोगी.
I may come across as a very ladaku person but it’s not true, I have a record of never starting a fight, I will quit twitter if anyone can prove otherwise, I never start a fight but I finish every fight. Lord Krishna said when someone aks you to fight you mustn’t deny them ????
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 17, 2020
कुछ ही दिनों पहले कंगना ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि, 'मैं लड़ाकू इंसान की तरह लग सकती हूं, लेकिन ये सच नहीं है. मेरा रिकॉर्ड है कि लड़ाई की शुरुआत मैंने कभी नहीं की है. अगर कोई यह साबित कर दें तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगी. मैंने कोई भी लड़ाई शुरू नहीं की, लेकिन खत्म जरूर की है. भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि जब कोई आपको लड़ने की चुनौती दें तो उसे कभी मना न करें.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)