दर्शकों का पसंदीदा टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 12 सालों से लोगों को हंसा रहा है. इस शो के सभी किरदारों ने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. वहीं शो में 'अब्दुल भाई' का किरदार निभाने वाले एक्टर शरद सांकला भी इस सीरियल के जरिए अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो सके हैं. वैसे आपको बता दें कि शरद सांकला एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पिछले 25 सालों से काम कर रहे हैं और इस दौरान वो लगभग 35 फिल्मों में काम कर चुके हैं. लेकिन उन्हें जो पहचान 'तारक मेहता का उल्टा' चश्मा से मिली वैसे पहले कभी नहीं मिली थी.
यहां तक का सफर शरद सांकला के लिए आसान नहीं था. उन्होंने बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत साल 1990 में फिल्म 'वंश' के साथ की थी. खबरों की मानें तो उस फिल्म के लिए शरद को 50 रुपये फीस मिली थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने 'बादशाह', 'बाज़ीगर' जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया. बड़े कलाकारों के साथ काम करने के बाद भी शरद सांकला की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब उनके पास कोई काम नहीं था. उन्होंने 8 साल तक बिना काम के अपना गुज़ारा किया. तब घर चलाने के लिए शरद ने कास्टिंग डायरेक्टर और असिस्टेंड डायरेक्टर का काम किया. उस दौरान शरद ने कुछ फिल्मों में कैमियो रोल भी किए.
फिर उन्हें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में काम करने का मौका मिला जिसके बाद से शरद सांकला ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. खबरों की मानें तो शरद सांकला तारक मेहता के एक एपिसोड के लिए 35-40 हज़ार रुपये की फीस लेते हैं. आज उनका मुंबई में खुद का घर भी है और साथ ही दो रेस्टोरेंट भी हैं.