'ओपेनहाइमर' से लेकर 'बार्बी' तक, 2024 में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई इन फिल्मों को ऑनलाइन यहां देख सकते हैं आप
Oscars 2024: हाल ही में 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन्स की आनाउंसमेंट हुई है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि इन नॉमिनेटेड फिल्मों को आप कहां देख सकते हैं.
Oscars 2024: 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन्स की घोषणा हो चुकी है. इस बार ऑस्कर सेरेमनी 10 मार्च को लॉस एंजिल्स में आयोजित किया जाएगा. इस बार कई सारी फिल्में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट की गई हैं. ऐसे में दर्शक इन बेहतरीन फिल्मों को देखने के लिए बेताब हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इन फिल्मों को आप कहां देख सकते हैं... प्लेटफॉर्म पर लुत्फ उठा सकते हैं.
ओपेनहाइमर
पिछले साल 22 जुलाई को रिलीज हुई क्रिस्टोउर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर ने पूरी दुनिया में धमाल मचाया था. साल 2023 की सबसे बड़ी फिल्म बनी 'ओपेनहाइमर' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो स्टोर पर रेंट करके देख सकते हैं. इसके लिए आपको 149 रुपये देने पड़ेंगे. वहीं 16 फरवरी से ये फिल्म पीकॉक पर स्ट्रीम करने लगेगी.
बार्बी
साल 2023 की बेहतरीन फिल्मों में शुमार बार्बी को आप मैक्स पर देख सकते हैं.
अमेरिकन फिक्शन
यह एक अमेरिकी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस फिल्म को आप रेंट करके अमेजॉन प्राइम वीडियो और एप्पल टीवी प्लस पर देख सकते हैं.
एनाटॉमी ऑफ अ फॉल
इस फ्रेंच थ्रिलर फिल्म में एक महिला राइटर की कहानी दिखाई गई है, जिसपर अपने पति की हत्या का आरोप है. वहीं इस फिल्म को भी देखने के लिए आपको इसे प्राइम वीडियो और एप्पल टीवी प्लस पर रेंट करना पड़ेगा. बता दें कि 2 फरवरी ये फिल्म इंडिया में रिलीज की जाएगी.
द होल्डओवर्स
इस फिल्म में एक स्कूल की कहानी दिखाई गई है जहां एक प्रोफेसर बच्चों को काफी टॉर्चर करता है. ये आपको पीकॉक पर मिल जाएगी.
किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
ऑस्कर में नामिनेट हुई इस फिल्म का मजा आप एप्पल टीवी पर ले सकते हैं.
मैस्ट्रो
मशहूर संगीतकार लियोनार्ड बर्नस्टीन के जीवन पर आधारित इस फिल्म का लुत्फ आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
पास्ट लाइव्स
इस फिल्म को आप इसे अमेजॉन प्राइम वीडियो ऐप के अंदर लायंसगेट प्ले पर देखा ज सकते हैं.
पुअर थिंग्स
फिल्म में 30 साल की एक महिला बेला की कहानी दिखाई गई है, जिसका दिमाग बच्चे जैसा है. वहीं एक दिन बेला अकेले ही एक यात्रा पर निकल जाती है, जिसके बाद उसके साथ क्या-क्या होता है, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी. हांलाकि, अभी तक भारत में ये फिल्म नहीं आई है.
द जोन ऑफ इंटरेस्ट
ये फिल्म भी अभी इंडिया में कहीं उपलब्ध नहीं है.
नायद
इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
द कलर पर्पल
इसे देखने के लिए आपको इसे प्राइम वीडियो या फिर एप्पल टीवी पर रेंट करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: Video: लड्डू, चंदन और शबरी के बेर... रामायण के 'लक्ष्मण' सुनील लहरी ने दिखाया राम मंदिर से मिला प्रसाद