Gurucharan Singh: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में पहले 'सोढ़ी' का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह ने कभी भी सीरियल छोड़ने के पीछे की असली वजह नहीं बताई थी, लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस शो को छोड़ने की असली वजह बता दी है. साल 2008 में इस शो का पहला एपिसोड प्रसारित होने के बाद से हर कोई इस सीरियल का फैन हो गया. वहीं, गुरुचरण सिंह ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'रोशन सिंह सोढ़ी' का किरदार निभाया जो लोगों को काफी पसंद आया. साथ ही इस किरदार से गुरुचरण सिंह ने अपने जीवन में बहुत कामयाबी हासिल की थी.
एक इंटरव्यू के दौरान गुरुचरण सिंह से सवाल किया गया कि ‘रविवार को हमने अनमोल नट्टू काका घनश्याम सिंह को खो दिया. आप उस समय कहां थे? उन्होंने जवाब दिया, ‘मैं दिल्ली में था. मैंने इसके बारे में सोचा और महसूस किया कि मुझे आकर उनके परिवार से मिलना चाहिए. मैं घनश्याम जी के संपर्क में था. फिर उसके बाद मैंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने वाले कुछ लोगों को फोन किया और हम सभी घनश्याम जी के घर गए थे उनके परिवार से मिलने. मैं उनके बहुत करीब था. वो एक अद्भुत इंसान और अभिनेता थे. वो मुझे कहा करते थे कि 'तेरा प्यार मुझे बड़ा भारी पड़ जाता है.'
गुरुचरण सिंह से एक अगला सवाल किया गया, आपने 2020 में शो क्यों छोड़ा? इसके जवाब में गुरुचरण सिंह कहते हैं, ‘खैर, मेरे शो छोड़ने के समय मेरे पिताजी की सर्जरी हुई थी. कुछ और चीजें थीं जिन्हें मुझे देखना था. मेरे छोड़ने के और भी कई कारण थे, लेकिन मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता.’ क्या हम आपको एक बार फिर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में लौटते देखेंगे? उन्होंने कहा, ‘भगवान जानता है, मुझे नहीं पता. अगर रब की मर्जी होगी तो मैं लौटूंगा, लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है.’