Oscar 2021: ऑस्कर से रेस से बाहर हुई मलयाली फिल्म Jallikattu
Oscar 2021: ऑस्कर में 15 फिल्मों को जगह मिली है लेकिन भारत के लिए निराश करने वाली खबर है. मलयाली फिल्म Jallikattu ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई है.
93वें ऑस्कर अवार्ड के लिए भारत की ओर से मलयाली फिल्म 'जल्लीकट्टू' को नॉमिनेट किया गया था लेकिन अब ये फिल्म इस रेस से बाहर हो गई है. हालांकि ऑस्कर में अभी भी भारत की उम्मीदें बनी हुई हैं. लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म की लिस्ट में 'बिट्टू' अभी भी है.
'जल्लीकट्टू' से भारत को काफी उम्मीदें थीं. ये फिल्म शकुंतला देवी, शिकारा, गुंजन सक्सेना, भोंसले, गुलाबो सिताबो, सीरियस मैन, बुलबुल, कामयाब, द पिंक स्काई जैसी फिल्मों को पछाड़कर ऑस्कर नॉमिनेशन में पहुंचीं थी.
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले मदर इंडिया, सलाम बॉम्बे और लगान को विदेशी भाषा फिल्म कैटगरी में नॉनमिनेशन मिला था. यह सभी फिल्म अवार्ड जीतने में नाकाबयाब रहीं.
ऑस्कर में विदेशी भाषा फिल्म की कैटगरी में 15 फिल्मों को जगह मिली है.क्या है जल्लीकट्टू फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी शुरु होती है कलन वर्के से जो कि एक कसाई है. भैंसे के मांस के लिए पूरा गांव कलन पर ही निर्भर है. वहीं एक दिन एक भैंसा रस्सा तोड़कर भाग जाता है और पूरे गांव में तबाही मचाता है. इसके बाद पुलिस को खबर दी जाती है और फिर भैंसे को पकड़ने की पूरी कोशिश होती है. वहीं इसके साथ साथ गांव की समस्याओं पर भी प्रकाश डाला गया है. बेरोज़गारी व गरीबी जैसी समस्याओं से जूझ रहे इस गांव के लोगों की कहानी भी साथ साथ चलती रहती है. इस फिल्म का ट्रेलर भी काफी दमदार था. अगर आपने ये फिल्म नहीं देखी है तो इसका ट्रेलर देखकर थोड़ा सा अंदाज़ा इसके बारे में लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें-
Priyanka Chopra से 'गंदी' हरकत कराना चाहता था डायरेक्टर, बचाने के लिए सामने आए Salman Khan
शादीशुदा मर्दों पर दिल हार बैठी ये हीरोइनें, ले पहुंचीं मंडप तक, एक पर तो लगा घर तोड़ने का आरोप Rajiv Kapoor Death: कांपते हाथों में मटकी लिए रणधीर कपूर ने किया छोटे भाई का अंतिम संस्कार, देखने वालों की आंखें भर आईं कुछ ही दिनों में दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं करीना कपूर, रूआंसी आखों और टेंशन में सामने आईं ऐसी तस्वीरें