Oscar 2021 Nominations : भारत की ओर से रेस में थीं ये बेहतरीन बॉलीवुड फिल्में, लेकिन इस मलयाली फिल्म ने मार ली बाज़ी
इस साल जहां 93वें ऑस्कर नॉमिनेशन में जल्लीकट्टू को एंट्री मिली है तो इससे पहले भी नरगिस, सुनील दत्त व राजेंद्र कुमार की मदर इंडिया, अनीता कंवर की सलाम बॉम्बे और आमिर खान की लगान को भी नॉमिनेशन में जगह मिल चुकी है.
93 वें ऑस्कर अवॉर्ड(93rd Oscars Awards) अगले साल होने जा रहे हैं जिसके लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी हैं. इस अवॉर्ड सेरेमनी में नॉमिनेशन पाने की इच्छा हर किसी की होती है और इसलिए इस बार भी कई बेहतरीन भारतीय फिल्में इसके नामांकन में आने की रेस में थीं लेकिन मौका मिला मलयाली सिनेमा जल्लीकट्टू(Jallikattu)को.
इन फिल्मों को पछाड़कर जीती बाज़ी
इस बार भारत की तरफ से जो फिल्में 93वें ऑस्कर नॉमिनेशन(Oscars Nomination 2021) की लिस्ट में थीं, उनमें विद्या बालन की शकुंतला देवी, जाह्नवी कपूर की गुंजन सक्सेना, अमिताभ बच्चन व आयुष्मान खुराना की गुलाबो सिताबो, प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर द स्काई इज़ पिंक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सीरियस मैन, विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित शिकारा शामिल थी. इसके अलावा बिटर स्वीट और डिसाइपल जैसी मराठी फिल्में भी इसमें जगह बनाने की कोशिश कर रही थीं.
मलयाली फिल्म जल्लीकट्टू ने बा़ज़ी मारी
ये फिल्म पिछले साल 2019 में रिलीज़ हुई थी जिसे Lijo Jose Pellissery ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म का प्रीमियर टोरंटो इटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल(Toranto International Film Festival) में किया गया था. जहां इसे क्रिटिक्स ने खूब सराहा. ये फिल्म अब तक कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. जल्लीकट्टू को 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी में अवॉर्ड मिला था. फिल्म की कामयाबी का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि रिलीज़ के पहले ही हफ्ते में केरल में इसने 10 करोड़ का कलेक्शन किया था.
ये फिल्में भी पा चुकी हैं ऑस्कर में एंट्री
इस साल जहां 93वें ऑस्कर नॉमिनेशन में जल्लीकट्टू को एंट्री मिली है तो इससे पहले भी नरगिस, सुनील दत्त व राजेंद्र कुमार की मदर इंडिया, अनीता कंवर की सलाम बॉम्बे और आमिर खान की लगान को भी नॉमिनेशन में जगह मिल चुकी है. लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म ऑस्कर की ट्रॉफी को जीतकर भारत में नहीं ला सकी है. अब सभी को उम्मीदें जल्लीकट्टू से है. देखना होगा कि इस फिल्म का जादू ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में चलता है या नहीं.