Oscars Awards 2021: Yuh-Jung Youn ने फिल्म मिनारी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ऐसे करके उन्होंने इतिहास रच दिया है. ये पुरस्कार जीतने वाली वो पहली कोरियन महिला बन गई हैं. 


उनकी उम्र 73 साल है और फिल्म मिनारी में उन्होंने दादी का किरदार निभाया है.



इस फिल्म को ऑस्कर में 6 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है.


इस कोरियाई-अंग्रेजी भाषी फिल्म में स्टीवन युन, हान ये-री, एलन किम, नोएल केट चो, यूं युह जंग, विल पैटन जैसे कलाकार शामिल हैं. यह चुंग की जिंदगी पर आधारित सेमी-ऑटोबायोग्रैफिकल है. 'मिनारी' एक अप्रवासी परिवार की कहानी है, जो अरकांसस के दूरवर्ती बीहड़ इलाकों में रहने के लिए जाते हैं. इसमें दिखाया गया है कि जब बाहर से आने वाले किसी व्यक्ति के अमेरिका में रहने के सपने का सामना वास्तविकता के साथ होता है, तब परिस्थितियां कैसी होती हैं.


'मिनारी' को भारत में पीवीआर पिक्चर्स द्वारा 16 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.


आपको बता दें कि आज 93वें एकेडमी अवॉर्डस की घोषणा हो रही है. इस बार इसमें उन फिल्मों को जगह मिली है जो एक जनवरी 2020 से 28 फरवरी 2021 के बीच रिलीज हुई हैं. ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन लॉस एंजेलिस के Dolby Theatre और Union Station में हो रहा. 


यह भी पढ़ें-


Oscars 2021: ब्लैक बॉटम, नोमैडलैंड और मेटल ऑफ साउंड ने जीता ऑस्कर, एक्ट्रेस एन रोथ ने रचा इतिहास


आयशा जुल्का का बड़ा खुलासा, बोलीं- इस कारण नहीं चाहती थी शादी के बाद बच्चे पैदा करना