Everything Everywhere All At Once On OTT: 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. हो भी क्यों ना इस सुपरहीरो कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ने ऑस्कर 2023 में बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड जीतने सहित कुल सात अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. डेनियल क्वान और डेनियल शेइनर्ट के डायरेक्शन में बनी फिल्म को 11 कैटेगिरीज में नॉमिनेशन हासिल हुए थे.
'एवरीथिंग एवरीवेयर’ ने इन कैटेगिरी में जीता है अवॉर्ड
'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ ने बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट फिल्म एडिटिंग कैटेगिरी में ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. इसी के साथ ये फिल्म इस साल सबसे ज्यादा ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म को मिली इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरी टीम खुशी से फूली नहीं समा रही है. यकीनन फिल्म के लिए ये बड़ी उपबल्धि है.
ओटीटी पर 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' कहां देखें?
'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' अमेरिका में मार्च 2022 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म को भारतीय सिनेमाघरों तक पहुंचने में कुछ और महीने लगे क्योंकि यह सितंबर 2022 में रिलीज़ हुई थी. फिलहाल फिल्म ओटीटी प्लेट प्लेटफॉर्म SonyLiv पर स्ट्रीम हो रही है.
क्या है 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' की कहानी?
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में मिशेल योह, Ke Huy Quan, स्टेफनी सू, जेम्स वोंग और जेमी ली कर्टिस जैसे कलाकार लीड रोल मे है. फिल्म चीनी अमेरिकन महिला के इर्द-गिर्द घूमती है. ये महिला अपने पति Waymond के साथ वॉशिंग मशीन चलाती है. Waymond अपनी पत्नी क तलाक देने की कोशिश में है. इस कपल की एक बेटी जॉय है. फिल्म में योह के कैरेक्टर की कहानी को फॉलो किया गया है जो पैरेलल यूनिवर्स से खुद के ऑल्टरनेटिव वर्जन की मदद से मल्टीवर्स को उसके सबसे बड़े खतरे से बचाने की कोशिश करती है.
यह भी पढ़ें- Oscar 2023: ऑस्कर अवॉर्ड्स में Naatu Naatu ने लगाई स्टेज पर आग, परफॉर्मेंस को मिला स्टैंडिंग ओविएशन, देखें वीडियो