Oscars 2021: ब्लैक बॉटम, नोमैडलैंड और साउंड ऑफ मेटल ने जीता ऑस्कर, एक्ट्रेस एन रोथ ने रचा इतिहास
मनोरंजन जगत के सबसे बड़े अवार्ड शो की शुरुआत हो चुकी है. 93वें अकादमी अवार्ड के लिए सबसे ज्यादा नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्में हैं. ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी जारी है. अबतक नोमैडलैंड, साउंड ऑफ मेटल और ब्लैक बॉटम जैसी फिल्मों ने अलग-अलग कैटगीर में ऑस्कर अपने नाम किया है.
दुनिया से सबसे बड़े अवार्ड सेरेमनी की शरुआत हो चुकी है. अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 93वां एकेडमी अवार्ड्स यानी ऑस्कर सेरेमनी में अबतक कई कैटेगरी में अवार्ड दिए जा चुके हैं. इस बार ये अवार्ड सेरेमनी बेहद खास और ऐतिहासिक है. कोरोना वायरस महामारी के बीच हो रहे इस ऑस्कर सेरेमनी में होस्ट, नॉमिनी, एक्ट्रेस और एक्टर बिना मास्क के इसमें शामिल हुए हैं.
नेटफ्लिक्स ने इस साल 36 नोमिनेशन के साथ अपना दबदबा बनाया, जिसमें डेविड फिन्चर का ब्लैक एंड व्हाइट ड्रामा 'मैनक' नॉमिनेटेड है. 'द स्ट्रीमर' अभी भी अपनी पहली सर्वश्रेष्ठ फिल्म जीत का पीछा कर रहा है. इस साल की बेस्ट फिल्म आरोन सॉर्किन की 'द ट्रायल ऑफ द शिकागो 7' हो सकता है.
लेकिन माना जा रहा है कि इस सेरेमनी का टॉप प्राइज और बेस्ट पिक्चर का खिताब च्लोए झाओ के 'नोमैडलैंड' के नाम होगा. ये फिल्म अमेरिकी पश्चिम में यात्रा करने वाली एक महिला (फ्रांसिस मैकडोरमैंड) के की कहानी है. यह सबसे कम बजट में बनी अबतक की सबसे बेस्ट फिल्म है.
यहां देखिए अवार्ड की पूरी लिस्ट
मा रैनी की 'ब्लैक बॉटम' को थोमस विंटरवर्ग्स की 'अनदर राउंड' के साथ दो ऑस्कर अवार्ड मिले हैं.
बेस्ट कॉस्टूयम डिजाइन- मा रैनी की 'ब्लैक बॉटम'
It's official! #Oscars pic.twitter.com/1vS4pgyBYj
— The Academy (@TheAcademy) April 26, 2021
एन रोथ ने इतिहास बना दिया है. उन्हें 89 साल की उम्र में ऑस्कर मिला है. इतनी ज्यादा उम्र में ऑस्कर जीतने वाली वह पहली महिला है.
बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग- मा रैनी की 'ब्लैक बॉटम'
It's official! #Oscars pic.twitter.com/RKrVr4Ua60
— The Academy (@TheAcademy) April 26, 2021
मा रैनी की 'ब्लैक बॉटम' ने बेस्ट मैकअप और हैयरस्टाइलिंग की कैटेगरी में अवार्ड जीता. मिया नील और जमिका विल्सन पहले ब्लैक महिलाएं जिन्हें मेकअप और हेयर स्टाइलिंग के लिए अवार्ड मिला.
It's official! #Oscars pic.twitter.com/0UbupYBwL6
— The Academy (@TheAcademy) April 26, 2021
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- थोमस विंटरवर्ग की 'अनदर राउंड'
It's official! #Oscars pic.twitter.com/XqshT7bJQi
— The Academy (@TheAcademy) April 26, 2021
बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले- द फादर
It's official! #Oscars pic.twitter.com/Wx4i9eOgFg
— The Academy (@TheAcademy) April 26, 2021
बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले- प्रमोसिंग यंग वुमेन
ये भी पढ़ें-
आयशा जुल्का का बड़ा खुलासा, बोलीं- इस कारण नहीं चाहती थी शादी के बाद बच्चे पैदा करना