93वें एकेडमी अवॉर्ड्स की घोषणा हो गई है. इस साल ऑस्कर में नोमालैंड फिल्म का जलवा दिखा है. इसे बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है. साथ ही इस फिल्म ने बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी अपने नाम किया है. बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड द फादर के लिए एंथनी हॉकिंस को मिला है. आपको बताते हैं कि किस फिल्म ने कौन सा अवॉर्ड जीता है.


OSCAR 2021 LIVE UPDATES:



  • The Father फिल्म के लिए Anthony Hopkins को बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया है.

  • Nomaland के लिए Frances McDormand ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है.

  • फिल्म नोमालैंड ने बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

  • ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड Fight For You को मिला है.

  • फिल्म एडिटिंग का ऑस्कर अवॉर्ड Sound Of Metal को मिला है. 

  • The Father को एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है.

  • Mank ने बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस फिल्म के लिए Erik Messerschmidt को अवॉर्ड दिया गया है. इस फिल्म ने बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड भी अपने नाम किया है.

  • फिल्म नोमालैंड के लिए निर्देशक क्लोइ चाओ ने ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है. 

  • Yuh-Jung Youn ने फिल्म मिनारी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ऐसे करके उन्होंने इतिहास रच दिया है. ये पुरस्कार जीतने वाली वो पहली कोरियन महिला बन गई हैं. 

  • बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- Tenet

  • बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन- Black Bottom

  • बेस्ट मेअकप, हेयर- Black Bottom

  • बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर- My Octopus Teacher


इस बार इसमें उन फिल्मों को जगह मिली है जो एक जनवरी 2020 से 28 फरवरी 2021 के बीच रिलीज हुई हैं. ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन लॉस एंजेलिस के Dolby Theatre और Union Station में किया गया. 


यह भी पढ़ें-


Oscars 2021: ब्लैक बॉटम, नोमैडलैंड और मेटल ऑफ साउंड ने जीता ऑस्कर, एक्ट्रेस एन रोथ ने रचा इतिहास


आयशा जुल्का का बड़ा खुलासा, बोलीं- इस कारण नहीं चाहती थी शादी के बाद बच्चे पैदा करना