12वीं फेल से लेकर छपाक तक, किस ओटीटी पर देख सकते हैं Vikrant Massey ये 7 जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज
Vikrant Massey Movies and Web Series on OTT: विक्रांत मैसी बॉलीवुड के बेहतरीन सितारे हैं जिन्हें 12th Fail के लिए फिल्मफेयर मिला है. उनकी बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए.
Vikrant Massey Movies and Web Series: बॉलीवुड विक्रांत मैसी काफी सालों से बॉलीवुड में एक्टिव हैं लेकिन उन्हें पहचान फिल्म 12th Fail से मिली. इस फिल्म ने एक्टर का सपना भी पूरा कर दिया जो उन्होंने बचपन में देखा था. विक्रांत मैसी ना सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में काम करते हैं बल्कि वेब सीरीज में भी नजर आते हैं. लेकिन अपने करियर की शरुआत विक्रांत ने टीवी से की थी. विक्रांत मैसी 'बालिका वधू' और 'बाबा ऐसो वर ढूंढो' जैसे सुपरहिट टीवी सीरियल्स में नजर आए और उनके काम को पसंद किया गया. इसके बाद उन्होंने वेब सीरीज की तरफ रुख किया और आज बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर्स में एक हैं.
View this post on Instagram
विक्रांत मैसी को फिल्मफेयर 2024 में बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है. इस बात से विक्रांत काफी खुश हैं और उन्होने एक पोस्ट शेयर किया है. फिल्मफेयर अवॉर्ड के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'आखिरकार हम घर में हैं. थैक्यू विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स, जी स्टूडियो और फिल्मफेयर मेरे बचपन के सपने को असलियत में बदलने के लिए.'
विक्रांत मैसी की फिल्में और वेब सीरीज
विक्रांत मैसी ज्यादातर वेब सीरीज करते हैं जिसमें उनकी एक्टिंग को खूब सराहा जाता है. 36 वर्षीय विक्रांत मैसी की फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म स्ट्रीम करती हैं जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए.
View this post on Instagram
12वीं फेल
विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 12वीं फेल 2023 की बेस्ट फिल्मों में एक है. इस फिल्म को कई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी मिले हैं. इस फिल्म को आप ओटीटी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
छपाक
मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म छपाक (2020) में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी लीड रोल में नजर आए. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई थी लेकिन इस फिल्म में विक्रांत के काम को नोटिस किया गया था. इस फिल्म को आप ओटीटी प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
गैसलाइट
पवन कृपालानी के निर्देशन में बनी वेब सीरीज मिस्ट्री और थ्रिलर पर आधारित है. इसमें सारा अली खान, चित्रांगदा सिंह और विक्रांत मैसी लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को आप ओटीटी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
लव हॉस्टल
शंकर रमन के निर्देशन में बनी वेब सीरीज लव हॉस्टल थ्रिलर और रोमांस पर आधारित है. इसमें विक्रांत मैसी के साथ सान्या मल्होत्रा, बॉबी देओल और श्वेता तिवारी जैसे कलाकार नजर आए थे इसे आप ओटीटी जी5 पर देख सकते हैं.
फोरेंसिक
विशाल फूरिया के निर्देशन में बनी वेब सीरीज क्राइम और थ्रिलर पर आधारित है. इसे आप ओटीटी जी5 पर देख सकते हैं. इसमें विक्रांत मैसी के साथ प्राची देसाई, राधिका आप्टे जैसे कलाकार नजर आए.
हाफ फुल
करन रावल के निर्देशन में बनी वेब सीरीज हाफ फुल में विक्रांत और नसीरुद्दीन शाह नजर आए. इसे आप ओटीटी जी5 पर देख सकते हैं. ये एक शॉर्ट फिल्म है जिसे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए.
मिर्जापुर
करण अंशुमा, गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई के निर्देशन में बनी मिर्जापुर के पहले सीजन में विक्रांत मैसी बबलू पंडित का रोल निभाया था. ये वेब सीरीज खूब पसंद की गई, हालांकि इसके दूसरे सीजन में विक्रांत नहीं हैं. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: OTT: धोखे पर बेस्ड ये फिल्में सिखाती हैं जिंदगी का सबसे बड़ा सबक, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हैं मौजूद