12th Fail OTT Release: न्यू ईयर से पहले OTT पर देखें 12वीं फेल, जानें कब और कहां रिलीज होगी विक्रांत मैसी की फिल्म
सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद विक्रांत मैसी की '12वीं फेल अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. अगर आप इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे, तो अब इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख पाएंगे.
![12th Fail OTT Release: न्यू ईयर से पहले OTT पर देखें 12वीं फेल, जानें कब और कहां रिलीज होगी विक्रांत मैसी की फिल्म 12th Fail OTT Release know when and where to watch vikrant massey starrer film 12th Fail OTT Release: न्यू ईयर से पहले OTT पर देखें 12वीं फेल, जानें कब और कहां रिलीज होगी विक्रांत मैसी की फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/24/5dc0961cbee43dd55b5364780ba0da071703407336745851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
12th Fail OTT Release: विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' इस साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन शानदार रहा. दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से फिल्म को खूब सराहा गया.
न्यू ईयर से पहले OTT पर देखें 12वीं फेल
वहीं थिएटर्स में धमाल मचाने के बाद अब '12वीं फेल' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अगर आप इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे, तो अब आप इसे घर बैठे-बैठे आराम से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख पाएंगे.
जानें कब और कहां रिलीज होगी विक्रांत मैसी की फिल्म
सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा करते हुए डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने कैप्शन में लिखा है कि 'यदि कोई एक फिल्म है, जो आपको 2024 शुरू होने से पहले अवश्य देखनी चाहिए, तो वह यही होगी. '12वीं फेल' 29 दिसंबर को स्ट्रीमिंग.'
फिल्म का कलेक्शन
विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा कमाई कर सभी को हैरान कर दिया था. 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 62 करोड़ रुपये कमाए थे. इस फिल्म को देखने के बाद हर कोई विक्रांत मैसी की एक्टिंग का मुरीद हो गया था. फिल्म में उन्होंने मनोज कुमार शर्मा की भूमिका निभाई है.
कहानी
बता दें कि 12वीं फेल' में आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में दिखाया गया है कि उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कई सारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा. विक्रांत मैसी के अलावा फिल्म में मेधा शंकर, अनंत वी जोशी, अंशुमान पुष्कर और प्रियांशु चटर्जी सहित कलाकार हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)