Rajkumar Hirani Best Movies On OTT: इन दिनों बॉलीवुड (Bollywood) के बहुत ही दिग्गज डायरेक्टर्स में से एक राजुकार हिरानी अपनी आने वाली फिल्म 'डंकी (Dunki)' को लेकर बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म में वो पहली बार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ काम कर रहे हैं. राजकुमार हिरानी के फैंस उनकी फिल्मों को बहुत दिल के साथ देखना पसंद करते हैं. अगर आप भी फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के इस शानदार डायरेक्टर (Director) की फिल्मों को देखने के शौकीन हैं तो फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर मौजूद 'मुन्ना बाई एमबीबीएस (Munna Bhai MBBS)' से लेकर 'संजू (Sanju)' तक उनकी इन फिल्मों (Movies) को देख सकते हैं.
'मुन्ना बाई एमबीबीएस (Munna Bhai MBBS)'
इस फिल्म में राजकुमार हिरानी ने बहुत ही बेहतरीन अंदाज से एक भाई को मेडिकल कॉलेज का स्टूडेंट बनाकर दर्शकों को एंटरटेनमेंट किया. इस फिल्म का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर लिया जा सकता है.
'लगे रहो मुन्नाभाई (Lage Raho Munna Bhai)'
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद साल 2006 में आई इस फिल्म में राजकुमार हिरानी ने बहुत ही अलग स्टाइल से लोगों को गांधीगीरी का पाठ पढ़ा दिया. फिल्म में गांधीगीरी के साथ कॉमेडी का भी बहुत ही मजेदार तड़का लगाया गया था.
'थ्री ईडीयट्स (3 Idiots)'
'मुन्नाभाई सीरीज' के बाद राजकुमार हिरानी ने इस फिल्म में कॉलेज लाइफ और स्टूडेंट्स की प्राबलम्स को दिखाया गया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाकर रख दिया था. राजकुमार हिरानी के फैंस उनकी इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'पीके (PK)'
थ्री ईडियट्स के बाद राजकुमार हिरानी ने इस फिल्म में भक्ति के सही तरीके को बताने की अपने ही अंदाज में कोशिश की और उनकी आई पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म को भी दर्शकों का बहुत प्यार मिला. डायरेक्टर की इस फिल्म का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'संजू (Sanju)'
अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर अवेलेबल इस फिल्म में राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) ने संजय दत्त (Sanjay Dutt) की लाइफ स्टोरी को बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाका कर दिया था.