5 Controversial Movies on OTT: अगर आप हॉलीवुड फिल्मों के शौकीन हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. हम बात करेंगे उन कुछ फिल्मों के बारे में जो अपने डायलॉग्स, स्टोरीटेलिंग के तरीकों, सब्जेक्ट की वजह से विवादित रही हैं. इनमें से कुछ फिल्मों ने समाज में टैबू माने जाने वाली विषय को दिखाया है. क्रिटिसिजम का सामना करने के बावजूद इन फिल्मों ने जमकर कमाई की.


यहां जानेंगे इन फिल्मों के बारे में. साथ ही ये भी जानेंगे कि ये फिल्में आप कहां देख सकते है.


1- जोकर
ये फिल्म मानसिक रूप से विक्षिप्त लेकिन उतने ही चालाक एक शख्स की कहानी पर आधारित है. जो अपने तर्कों के आधार पर हिंसा को भी सही साबित कर देने में सफल होता है. फिल्म बैटमैन के साइको विलेन जोकर (वॉकिन फीनिक्स) के बारे में हैं. आलोचकों का तर्क था कि फिल्म में हिंसा का यथार्थवादी चित्रण ऐसे लोगों को क्राइम के लिए उकसा सकता है जो आक्रामक प्रकृति के हैं. फिल्म को लेकर ये बहस भी छिड़ गई कि फिल्म में मानिसक रूप से विक्षिप्त लोगों का मजाक उड़ाया  गया है और उसे गलत तरह से दिखाया गया है. फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ डॉलर से ज्यादा की कमाई की थी.


कहां देखें: अमेजन प्राइम



2- द इंटरव्यू
2014 में आई ये फिल्म एक डार्क कॉमेडी है. फिल्म का पॉलिटिकल सटायर इसकी जान है. ये ऐसे इंटरव्यूवर की कहानी है जो उत्तर कोरिया के लीडर किम जोंग उन का इंटरव्यू लेने जाता है. लेकिन CIA उन्हें किम को मारने का मिशन दे देती है. फिल्म रिलीज से पहले ही इसे इंटरनेशनल विवाद का सामना करना पड़ा.


फिल्म में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की काल्पनिक हत्या दिखाने की वजह से उत्तर कोरियाई सरकार ने इसका विरोध किया था. उत्तर कोरियाई सरकार ने तो इसे ''आतंकवादी कृत्य'' बताने हुए ''एक्ट ऑफ वॉर'' भी कह दिया था. इस फिल्म के विवाद के बाद ही कथित तौर पर उत्तर कोरिया से जुड़े हैकरों के एक समूह ने सोनी पिक्चर्स के कंप्यूटर सिस्टम में घुसपैठ भी कर ली थी.


कहां देखें: अमेजन प्राइम



3- क्यूटीज
ये एक फ्रेंच फिल्म है, जो 2020 में रिलीज हुई थी. फिल्म में नाबालिग बच्चों के ऐसे डांस स्टेप दिखाए गए हैं, जो देखने में उत्तेजक हैं. हालांकि, फिल्म में कोई इंटिमेट सीन नहीं है. फिल्म के उत्तेजक डांस स्टेप को लेकर इसे आलोचना का सामना करना पड़ा. आलोचकों ने फिल्मों में बच्चों के चित्रण को लेकर सवाल उठाए. फिल्म के खिलाफ अपील भी दायर की गई थी, जिसमें नेटफ्लिक्स पर बच्चों के खिलाफ अश्लीलता का आरोप लगाया गया था. ये अपील टेक्सास के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने दायर की थी. हालांकि, कोर्ट ने ये माना है कि फिल्म में बाल अश्लीलता शामिल नहीं है.


कहां देखें: नेटफ्लिक्स



4- प्रॉमिसिंग यंग वुमन
साल 2020 में रिलीज हुई ये फिल्म रेप सर्वाइवर के बदले को दिखाती है. फिल्म को लेकर विवाद इसलिए खड़ा हो गया क्योंकि कुछ का मानना था कि फिल्म में आपराधिक न्याय प्रणाली को बढ़ावा दिया गया है. जहां कुछ ने फिल्म में इसके बोल्ड अप्रोच को लेकर तारीफ की, तो वहीं कुछ का मानना था कि फिल्म में इतने सेंसिटिव मुद्दे को गैरजिम्मेदाराना तरीके से दिखाया गया है. कुछ ने ऐसे सामाजिक मुद्दों को लेकर फिल्म निर्माताओं की जिम्मेदारी पर भी सवाल उठाए.


कहां देखें: अमेजन प्राइम



5- जीरो डार्क थर्टी
2013 की ये फिल्म अमेरिका में हुए 9/11 हमले के बाद ओसामा बिन लादेन की तलाश की कहानी दिखाती है. फिल्म में तलाश में जुटी एजेंसी को जिस तरह से जानकारी पाने के लिए टॉर्चर करते हुए दिखाया गया है, उसे लेकर फिल्म की काफी आलोचना हुई. कई नेताओं और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का तर्क था कि ये फिल्म जानकारी पाने के लिए किसी को दी गई यातना को सपोर्ट करती है.


कहां देखें: अमेजन प्राइम



और पढ़ें- Manoj Bajpayee को नहीं पसंद आई सुहाना खान की The Archies, फिल्म का दिया ऐसा रिव्यू