The Best Horror Film On OTT: हर दर्शक की अपनी एक अलग पसंद होती है. किसी को एक्शन (Action) फिल्में पसंद आती है तो किसी को रोमांटिक (Romantic) और इसी तरह तमाम दर्शक हॉरर फिल्मों (Horror Films) के भी बहुत शौकीन होते हैं. अगर कोई हॉरर फिल्में को पसंद करता है तो ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर मौजूद इन वेब सीरीज का मजा लिया जा सकता है.
'भ्रम (Bhram)'
जी 5 की मशहूर हॉरर वेब सीरीज 'भ्रम' साइकोलॉजिकल हॉरर सीरीज है. इसमे दर्शकों के लिए बहुत मजेदार ट्विस्ट रखे गए है. खासतौर से आखिरी एपिसोड में जब कातिल का पता चलता है. इस सीरीज में कल्कि कोचलिन, भूमिका चावला और एजाज खान ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.
'शैतान हवेली (Shaitaan Haveli)'
अमेजन प्राइम वीडियो की 'शैतान हवेली' को देखकर हॉरर जोनर पसंद करने वालों की चांदी हो जाएगी. इस फिल्म को अकेले में देखना तो बहुत मुश्किल है. इस फिल्म को आईएमडीबी ने 7.1 की रेटिंग दी हुई है.
'घोल (Ghoul)'
नेटफ्लिक्स की इस मिनी हॉरर सीरीज में राधिका आप्टे ने धमाल मचाकर रख दिया था. इस शानदार सीरीज को पैट्रिक ग्राहम ने डायरेक्ट किया था. दर्शकों के लिए इसे 24 अगस्त 2018 को रिलीज किया गया था. इस बेहतरीन सीरीज को आईएमडीबी ने 7.0 की रेटिंग से नवाजा हुआ है.
'द हान्टिंग ऑफ हिल हाउस (The Haunting of Hill House)'
इस सीरीज को साल 1959 में आए एक नॉवेल के ऊपर बनाया गया है. इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर Mike Flanagan ने डायरेक्ट किया था. इस सीरीज को काफी ज्यादा सराहा गया था. आइएमडीबी की तरफ से इस मशहूर हॉरर सीरीज को 8.6 की रेटिंग दी है.
'ड्रैकुला (Drakula)'
इसी साल 1 जनवरी को दर्शकों लिए स्ट्रीम की गई इस वेब सीरीज ने सबको अपने अलग ही अंदाज में डराया है. इस वेबसीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज किया गया है.
ये भी पढ़ें: एक्टिंग में बड़े स्टार्स को टक्कर देकर दिल जीत गए ये बच्चे, OTT पर कमाया नाम...