5 Shows To Watch This Week: हर हफ्ते ओटीटी पर देखने के लिए कुछ न कुछ रिलीज होता रहता है. हर नया हफ्ता शुरू होते ही लोगों को कुछ न कुछ नया देखने की इच्छा जगती रहती है. वहीं मेकर्स भी दर्शकों के लिए कभी क्राइम, कभी थ्रिलर, कभी रोमांस तो कभी एक्शन से भरपूर फिल्में और शो परोसते रहते हैं.


आज सोमवार है और आज हम आपको इस हफ्ते ओटीटी पर आने वाले कुछ शोज के बारे में बताने जा रहे हैं. इन शोज को लेकर खास बात यह है कि इनको IMDB ने रिकमेंड किया और रेटिंग्स भी अच्छी हैं. 


अंब्रेला अकेडमी (The Umbrella Academy)
तीन सीजन के बाद अब अंब्रेला अकेडमी का चौथा सीजन भी रिलीज हो गया है. यह शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा रहा है और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


इस शो में मुख्य किरदारों की बात करें तो इसमें डेविड कास्टानेडा, इलियट पेज, टॉम हॉपर, एमी रेवर-लैम्पमैन, रॉबर्ट शीहान और एडन गैलाघेर नजर आने वाले हैं. इस शो का निर्माण स्टीव ब्लैकमैन और निर्देशन  जेरेमी स्लेटर ने किया है. आईएमडीबी ने इसे 7.9 की रेटिंग दी है. 



सोलर अपोजिट्स (Solar Opposites)
सोलर ऑपोजिट्स एक अमेरिकी एडल्ट एनिमेटेड साइंस-फिक्शन सिटकॉम है. इस शो को जस्टिन रोइलैंड और माइक मैकमैहन ने हुलु के लिए बनाया है. इसकी कहानी कुछ ऐसी है कि एलियंस का एक परिवार सेंट्रल अमेरिका में चला जाता है, जहां वे इस बात पर बहस करते हैं कि क्या वहां जीवन बेहतर है या उनके गृह ग्रह पर. इस शो को 12 अगस्त पर हुलू पर रिलीज जाएगा. इसे 8.0 की रेटिंग्स मिली हैं. 



यंग जेडी एडवेंचर्स (Young Jedi Adventures)
काई, लिस और नब्स मास्टर योदा द्वारा मास्टर जिया की ट्रेनिंग में टेनू ग्रह पर जेडी मंदिर में ट्रेनिंग के लिए भेजे गए लोग हैं. वे नैश और उसके ड्रॉयड आरजे-83 के जहाज पर सवार होकर रोमांचक यात्रा पर निकल पड़ते हैं. इस शो को 5.7 की रेटिंग्स मिली हैं. यह शो 14 अगस्त को हॉटस्टार पर रिलीज होगा. 



जैकपॉट (Jackpot)
जैकपॉट एक ऐसा शो है जिसमें विजेता बनने के लिए विनर को ही मौत के घाट में उतार देने का नियम है. इस शो में दिखाया जाता है कि अगर आप विनर बनना चाहते हैं को सूर्यास्त से पहले ही आपको विनर को मार डालना होगा. यह शो 15 अगस्त को रिलीज हो रहा है. 



एमिली इन पेरिस (Emily in Paris)
एमिली इन पेरिस का पहला पार्ट पांच एपिसोड के साथ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रहा है. इसमें एमिली कूपर की जिंदगी में उथल-पुथल मच जाती है और यह कैमिली और गेब्रियल की शादी के बाद होता है. इस शो को 6.9 की रेटिंग मिली है और यह 15 अगस्त को रिलीज हो रही है.



यह भी पढ़ें: कभी सड़क पर पेन बेचते थे, आज 225 करोड़ के मालिक, बच्चे से बड़े तक सब हैं फैन, पहचाना?