(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
A Rated Web Series On OTT: दरवाजे बंद करके देखें ये ‘A रेटेड’ वेब सीरीज, OTT पर खूब देख रहे लोग
A Rated Web Series On OTT: ओटीटी पर ऐसा कंटेंट बहुत ज्यादा है जब इंटीमेट सीन दिखाए गए हैं. इन सीन को देखकर हर कोई शरमा सकता है. इसलिए इन्हें अकेले में देखना चाहिए. साथ ही हेडफोन भी लगाना जरूरी है.
A Rated Web Series On OTT: आज के दौर मे लोग थिएटर्स में फिल्में देखने से बेहतर ओटीटी पर देखना पसंद करते हैं. यहां एचडी क्वालिटी में आपको अच्छा कंटेंट मिल सकता है. ओटीटी पर वेब सीरीज भी हैं जिनमें आपको वो भी देखने को मिलता है जो फिल्मों में नहीं मिल पाता. ओटीटी पर ऐसा ढेर सारा कंटेंट हैं जिसे आप अकेले में भी देख सकते हैं और जिन चीजों को ढूंढते हैं वो भी यहां मिलेगा.
15 अगस्त के आस-पास लंबी छुट्टी मिलने वाली है. इस दौरान आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऐसा कंटेंट देखने को मिल सकता है. जिसे आप बिजी शेड्यूल में नहीं देख पा रहे थे. कुछ ऐसी ही वेबसीरीज के बारे में बताएंगे जिन्हें आप अकेले में देखकर मजा ले सकते हैं.
ए रेटेड वाली बेहतरीन वेब सीरीज
यहां हम 6 ऐसी वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप छुट्टियों में अकेले देख सकते हैं. इन्हें बिना हेडफोन के फैमिली के सामने देखेंगे तो शर्मिंदगी हो सकती है. इन वेब सीरीज को जब भी देखने बैठेंगे तो सोचेंगे ये क्या देख लिया?
'चरित्रहीन'
बंगाली वेब सीरीज जिसे हिंदी में भी देखा जा सकता है उसका नाम 'चरित्रहीन' है. इसमें आपको इंटीमेट सीन्स की भरमार दिखेगी.
'मस्तराम'
भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी भी हिंदी वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं. उस सीरीज का नाम 'मस्तराम' है जिसे आप कुंडी लगाए बिना देख ही नहीं सकते.
'लस्ट स्टोरीज'
वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज' में आपको इतने उल्टे-सीधे कंटेंट देखने को मिलेंगे जिन्हें देखकर आप शर्मसार हो सकते हैं. तमन्ना भाटिया, कियारा आडवाणी और विक्की कौशल जैसे कलाकार नजर आएंगे.
'वर्जिन भास्कर'
वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर आपको 'वर्जिन भास्कर' देखना चाहिए. इसमें कई ऐसे सीन देखने को मिलेंगे जिन्हें देखकर आप भी 'वाह' कहेंगे.
'गंदी बात'
अगर आपको एडल्ट सीन वाली वेब सीरीज देखनी है तो 'गंदी बात' देख सकते हैं. इस सीरीज को आप ऑल्ट बालाजी पर देख सकते हैं. इस सीरीज में कई ऐसी चीजें आपको देखने को मिलेंगी, जिसे देखकर आप हैरान हो सकते हैं.
'मोना होम डिलीवरी'
उल्लू ऐप्लीकेशन पर आपको 'मोना होम डिलीवरी' देखना चाहिए. इसमें आपको ऐसी चीजें देखने को मिलेंगी जिन्हें आपने अब तक नहीं देखा होगा.
यह भी पढ़ें: No Entry 2 के लिए अनीस बज्मी चाहते हैं 7 हीरोइन, तलाश में जुटे डायरेक्टर, जानें क्या है रिक्वायरमेंट