Christmas 2022: दिसंबर के महीने में क्रिसमस (Christmas) का ही अपना क्रेज रहता है और खासतौर से बच्चों के लिए इस त्यौहार का एक अलग ही मजा होता है. बच्चों के एंटेरटेनमेंट (Entertainment) के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) नेटफिल्क्स (Netflix) पर कुछ बहुत ही शानदार प्रोजेक्ट्स मौजूद है. अगर आपके घर में भी बच्चे हैं तो ये शो बच्चों को खूब मजा दे सकते हैं.


'हॉलीडे होम मेकओवर विद मिस्टर. क्रिसमस (Holiday Home Makeover with Mr. Christmas)'


चार एपिसोड्स के इस ड्रामें में एक इंटिरीयर डिजाइनर के साथ चार बौनों के ऊपर बेस है जो छुट्टियों में अपनी फैमिली की मदद करने के साथ क्रिसमस के मौके पर तमाम घरों में एक जादुई चेंज कर देते हैं. इस शानदार शो का मजा दर्शक नेटफिल्क्स पर ले सकते हैं.


'स्क्रूज: ए क्रिसमस कैरल (Scrooge: A Christmas Carol)'


क्रिसमस को हर कोई अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट करता है और ओटीटी दर्शक 'स्क्रूज: ए क्रिसमस कैरल' जैसी शानदार एनिमैटेड फिल्म का मजा ले सकते हैं. नेटफिल्क्स पर स्ट्रीम हुई ये फिल्म एक म्यूजिकल फिल्म है.


'शॉन द शीप: द फ्लाइट बिफोर क्रिसमस (Shaun the sheep: The Flight Before Christmas)'  


ये एक एनीमेशन कॉमेडी ड्रामा है जो कि टिम्मी के इर्द-गिर्द घूमता है जो कि खो जाता और पूरी टीम उसे वापस लाने की कोशिश में जुट जाती है और इसी के बाद इसमें कई और रोमांच जुड़ जाते है. क्रिसमस की छुट्टी में दर्शक इस शानदार ड्रामें का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफिल्क्स पर ले सकते हैं.


'ए स्ट्रॉम फॉर क्रिसमस (A Storm for Christmas)'


'ए स्ट्रॉम फॉर क्रिसमस' भी बहुत ही शानदार प्रोजेक्ट्स है. क्रिसमस की छुट्टियों में दर्शक ओटीटी पर इसका मजा भी ले सकते हैं. इस सीरीज में दर्शकों को अलग ही मजा मिलेगा.


'ए ट्रैश ट्रक क्रिसमस (A Trash Truck Christmas)'


क्रिसमस की छुट्टी में दर्शक इस शानदार सीरीज का भी मजा ले सकते हैं और खासतौर से वो दर्शक जिन्हें कार, ट्रक और वाहनों से प्यार है उनके लिए 'ए ट्रैश ट्रक क्रिसमस' काफी शानदार रहेगी.


Year Ender 2022: 'द ड्रॉपआउट' से लेकर 'मिन्क्स' तक ने इस साल मचा दिया OTT पर तहलका, ये रही पूरी लिस्ट