Aadujeevitham OTT Release Date: मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म आदुजीवितम एक सच्ची घटना पर आधारित है. यह फिल्म 28 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने वर्ल्डवाइड धूम मचा दी थी. थिएटर्स में इस फिल्म को रिलीज होने के बाद काफी ज्यादा सराहना मिली थी. यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ब्लेसी की अब तक की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. थिएटर्स में धमाल मचाने के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. चलिए जानते हैं कि फिल्म कब और कहां रिलीज होगी. 


ओटीटी पर कब रिलीज हो रही आदुजीवितम
आदुजीवितम द गोट लाइफ फिल्म को बनने में करीब 16 साल का वक्त लगा था. इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, हिंदी में रिलीज किया गया था. इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट की घोषणा हो गई है. बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म को आप ओटीटी पर 19 जुलाई को देख सकते हैं. फिल्म के ओटीटी आने पर काफी वक्त से इंतजार किया जा रहा था. फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प और दिल छू लेने वाली है. 


पृथ्वीराज सुकुमारन ने शेयर किया पोस्ट
पृथ्वीराज सुकुमारन ने इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट को लेकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट शेयर कर अभिनेता ने लिखा है, साहस, उम्मीद और सर्वाइकल की कहानी. आदुजीवितम 19 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ में रिलीज की जा रही है. ऐसे में इस फिल्म को ओटीटी पर देखने की चाह रखने वाले लोगों के मन में खुशी की लहर दौड़ गई है. 






आदुजीवितम स्टारकास्ट और बजट
बता दें कि आदुजीवितम फिल्म को 82 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनाया गया है और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 160 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. यह फिल्म मलयालम साहित्य के सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली मशहूर नॉवेल आदुजीवितम पर आधारित है. स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा हॉलीवुड अभिनेता जिमी ज्यां-लुई, अमाला पॉल,गोकुल जैसे सितारे शामिल हैं. इस फिल्म का म्यूजिक ए.आर रहमान ने दिया है.


यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 में बीच गेम शो में बदले नियम, लवकेश से छिनी बाहरवाला की कमान, अब एक नहीं तीन लोग बने जनता के एजेंट