The Top Bollywood Biopic Movies: हर दर्शक की ओटीटी (OTT) पर अपनी अलग पसंद होती है. जैसे कई व्यूअर्स (Viewers) को क्राइम मूवीज पसंद आती है तो कुछ को ड्रामा रोमांस. ऐसे ही बहुत से दर्शकों को बायोपिक मूवीज (Biopic Movies) देखना काफी भाता है. अगर आप भी इस तरह की फिल्में पसंद करते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आमिर खान (Aamir Khan) की 'दंगल (Dangal)' से लेकर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की 'भाग मिल्खा भाग (Bhaag Milkha Bhaag)' तक इन जबरदस्त फिल्मों का मजा ले सकते हैं.


'दंगल (Dangal)'


आमिर खान स्टारर इस मूवी में आमिर खान ने 'महावीर सिंह फोगाट' का रोल निभाया था. इसके साथ फातिमा सना शेख ने 'गीता फोगट' का रोल निभाया था. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाकर रख दिया था. ओटीटी व्यूअर्स इस फिल्म को पेड सब्सक्रिप्शन के साथ एप्पल टीवी पर देख सकते हैं.


'द डर्जी पिक्चर (The Dirty Picture)'


प्राइम वीडियो पर मौजूद ये फिल्म साउथ अदाकारा सिल्क स्मिता की लाइफ पर बेस थी. मूवी में एक्ट्रेस का रोल विद्दया बालन ने निभाकर धमाल मचाकर रख दिया था. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.


'पान सिंह तोमर (Paan Singh Tomar)'


तिगमांशू धूलिया के द्वारा डायेरक्ट इस मूवी में इंडियन एथिलीट 'पान सिंह तोमर' की लाइफ स्टोरी को दिखाया है. फिल्म में इरफान खान की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल इस मूवी को आईएमडीबी ने 8.2 की रेटिंग दी है.


'मैरी कॉम (Mary Kom)'


बॉयोपिक फिल्मों के लवर्स के लिए ये फिल्म बहुत ही अच्छा ऑप्शन है. मूवी में इंडियन बॉक्सर 'मैरी कॉम' की स्टोरी दिखाई गई है. ओटीटी व्यूअर्स इस लुत्फ नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं.


'भाग मिल्खा भाग (Bhaag Milkha Bhaag)'


डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर अवेलेबल इस फिल्म (Movie) में 'मिल्खा सिंह' की लाइफ को बहुत ही खूबसूरत अंदाज में दिखाया गया है. मूवी में फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने 'मिल्खा सिंह' का रोल निभाया है.


'ब्लैक' से लेकर A Wednesday तक ये रहीं OTT पर मौजूद बिना सॉन्ग की हिन्दी मूवीज, दर्शकों ने दिया था खूब प्यार