(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Laal Singh Chaddha OTT Release: आमिर खान की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज, क्या फैंस को कर पाएगी इंप्रेस?
Laal Singh Chaddha: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
Laal Singh Chaddha On Netflix: आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chadha) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे मगर लाल सिंह चड्ढा ऑडियन्स को इंप्रेस नहीं कर पाई. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor), नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और मोना सिंह (Mona Singh) लीड रोल में नजर आए हैं. अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. आमिर खान ने कहा था कि सिनेमाघरों में रिलीज होने के 6 महीने बाद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा मगर अब इसे 2 महीने के अंदर ही रिलीज कर दिया गया है. आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है.
नेटफ्लिक्स इंडिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की जानकारी दी है. नेटफ्लिक्स ने ट्वीट किया- 'अपने पॉपकॉर्न और गोलगप्पे तैयार कर लीजिए क्योंकि लाल सिंह चड्ढा अब रिलीज हो गई है.' जिन लोगों ने इस फिल्म को सिनेमाघरों पर नहीं देखा था उन्हें इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने का इंतजार था.
Keep your p̶o̶p̶c̶o̶r̶n̶ golgappas ready because Laal Singh Chaddha is NOW STREAMING!😍🪶 pic.twitter.com/KTcDwiJAfA
— Netflix India (@NetflixIndia) October 5, 2022
मेकर्स ने बदला फैसला
रिपोर्ट्स के मुताबिक लाल सिंह चड्ढा को अगले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया गया था. हालांकि इसकी खराब परफॉर्मेंस देखने के बाद मेकर्स ने इसे जल्दी स्ट्रीम करने का फैसला लिया. 2 महीने का इंतजार करने के बाद लाल सिंह चड्ढा ने नेटफ्लिक्स के साथ डील कर ली.
फैंस को आएगी पसंद?
लाल सिंह चड्ढा को रिलीज से पहले ही बायकॉट ट्रेंड का सामना करना पड़ा था. रिलीज से पहले ही इसे बायकॉट करने की मांग की जा रही थी. इस फिल्म को विदेशों में पसंद किया गया लेकिन इंडियन ऑडियन्स को इंप्रेस करने में कामयाब नहीं हो पाई और 100 करोड़ का बिजनेस भी नहीं कर पाई. ऐसे में देखना होगा कि नेटफ्लिक्स पर लाल सिंह चड्ढा को ऑडियन्स पसंद करती है या नहीं?
लाल सिंह चड्ढा की बात करें तो इस फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है. ये 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म से आमिर खान ने 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी.
ये भी पढ़ें: Vinod Khanna के इस फैसले के चलते टूट गया था उनका परिवार, पत्नी ने दे दिया था तलाक!