Katrina Kaif के अलावा इन टॉप एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस का जादू बिखेर चुके हैं Aamir Khan, OTT पर लें मूवीज का लुत्फ
Aamir Khan: रोमांस के मामले में आमिर खान भी किसी से कम नहीं हैं. अपने करियर में एक्टर माधुरी दीक्षित से लेकर कैटरीना कैफ के साथ ओटीटी पर मौजूद इन मूवीज में रोमांस का तड़का लगा चुके हैं.
![Katrina Kaif के अलावा इन टॉप एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस का जादू बिखेर चुके हैं Aamir Khan, OTT पर लें मूवीज का लुत्फ Aamir Khan Romance with Madhuri Dixit to Katrina Kaif and Others Top Actresses of Bollywood Watch on These Movies on OTT Platform Katrina Kaif के अलावा इन टॉप एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस का जादू बिखेर चुके हैं Aamir Khan, OTT पर लें मूवीज का लुत्फ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/a26016f5bd0d756c6249e1b21e5017911676369894537462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aamir Khan Romance With Top Actresses: बॉलीवुड (Bollywood) में 'मिस्टर परफेश्निस्ट' के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले आमिर खान रोमांस में भी किसी एक्टर (Actor) से पीछे नहीं हैं. आमिर अपने करियर (Career) में एक से बढ़कर एक जबरदस्त रोमांटिक फिल्मों (Romantics Movies) में काम कर चुके हैं. एक्टर ने माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ 'दिल (Dil)' से लेकर कैटरीन कैफ (Katrina Kaif) के साथ 'धूम 3 (Dhoom 3)' तक इन शानदार मूवीज में फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) की हर बड़ी अभिनेत्री (Actress) के साथ रोमांस का जादू बिखेर चुके हैं. इन अदाकाराओं के साथ रोमांस से भरी पड़ी इन मूवीज को आमिर खान (Aamir Khan) के फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर देख सकते हैं.
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)
आमिर खान और माधुरी दीक्षित ने साल 1990 में आई 'दिल' में एक साथ काम करके रोमांस का बहुत ही शानदार तड़का लगा दिया था. रोमांटिक मूवीज के शौकीन आमिर की इस बेहतरीन फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
जूही चावला (Juhi Chawla)
आमिर खान ने जूही चावला के साथ कई फिल्मों में रोमांस का जादू बिखेरा है. हालांकि उन सभी मूवीज में 'हम है राही प्यार के' को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इस बेहतरीन रोमांटिक फिल्म को व्यूवर्स प्राइम वीडियो पर देख कर अपने दिल को खुश कर सकते हैं.
रानी मुखर्जी (Rani Mukerji)
आमिर खान ने रानी मुखर्जी के साथ फिल्म 'गुलाम' में काम कर धमाल मचा दिया था. मूवी में दोनों कलाकारों पर फिल्माया गया 'आती का खंडाला' सांग काफी मशहूर हुआ था. फिल्म का मजा व्यूवर्स यूट्यूब पर ले सकते हैं.
काजोल (Kajol)
यशराज बैनर की साल 2006 में आई 'फना' दर्शकों ने आमिर और काजोल के रोमांस की जमकर तारीफें की थी. ये फिल्म व्यूवर्स के लिए प्राइम वीडियो पर मौजूद है.
कैटरीन कैफ (Katrina Kaif)
इन सबके बाद आमिर खान (Aamir Khan) ने 'धूम 3 (Dhoom 3)' में कैटरीना कैफ के साथ जमकर रोमांस किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धूम मचा दी थी. आमिर के तमाम चाहने वाले उनकी इस शानदार मूवी को प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देख सकते हैं.
जब सुष्मिता सेन ने इस मूवी में SRK को अदाएं दिखाकर लूट लिया था फैंस का भी दिल, ओटीटी पर देखें फिल्म
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)