The Top 5 Indian Documentary Film: डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को काफी कम व्यूवर्स (Viwers) ही देखना पसंद करते हैं. ऐसा इस वजह से है कि डॉक्यूमेंट्री फिल्मों (Documentary Film) में दर्शकों के लिए कोई ड्रामा (Drama) होने की बजाय पूरी फिल्म बस रिलयल चीजों को ही हमारे सामने पेश करने के काम को अंजाम देती है. इसी के चलते ये फिल्में काफी कम दर्शकों को भाती हैं. हालांकि जो डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के शौकीन होते हैं वो उन्हें बहुत ही चॉव के साथ देखना पसंद करते हैं. अब भारत (India) में भी काफी फिल्मकार (Film Maker) इस ओर ध्यान देने लगे हैं. अगर आप भी डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को पसंद करते हैं तो फिर आपको इन डॉक्यूमेंट्रीज को जरूर देखना चाहिए.


'रुबरू रोशिनी (Rubaru Roshini)'


साल 2019 में आई आमिर खान और किरण रॉव की इस डॉक्यूमेंट्री ने दर्शकों की काफी वाहवाही बटोरी. इसमें तीन लोगों की स्टोरी को एक करके दिखाया गया है. तीनों इस बारे में बात करते हैं कि माफी और किसी चीज की हां ने किस तरह से लाइफ में आगे बढ़ने की शक्ति दी है. डॉक्यूमेंट्री को पसंद करने नेटफ्लिक्स पर इसका मजा ले सकते हैं.


'द साइलेंस ऑफ स्वास्तिका (The Silence of Swastika)'


अनुज भारद्वाज की ये डॉक्यूमेंट्री जर्मनी के तानाशाह अडोल्फ हिटलर के बारे में हैं. इस फिल्म में उन्होंने इस सच को दिखाने की पूरी कोशिश की है कि क्या हकीकत में हिटलर ने अपने कामों के लिए स्वास्तिक का इस्तेमाल किया था या नहीं. अनुज भारद्वाज की इस डॉक्यूमेंट्री को काफी ज्यादा पसंद किया जा चुका है. इसे देखने की चाह रखने वाले यूट्यूब पर इसे देख सकते हैं. इस शानदार डॉक्यूमेंट्री को आईएमडीबी ने 9.6 की रेटिंग दी हुई है.


'हाउस ऑफ़ सीक्रेट्स: द बुरारी डेथ्स (House of Secrets: The Burari Deaths)'


दिल्ली में एक ही फैमिली के 11 लोगों की हुई मौत ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया था. नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल इस डॉक्यूमेंट्री में इस बात का पता लगाने की कोशिश की गई है कि उन 11 लोगों की मौत किस तरह से हुई थी.


'राइटिंग विद फायर (Writing With Fire)'


ऑस्कर अवार्ड में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में नॉमिनेशन लेने वाली रिंटू थॉमस और सुष्मिता घोष की इस फिल्म में इस बात को बहुत अच्छी तरह से दिखाया गया है कि मॉर्डन मीडिया के दौर में एक दलित महिला का न्यूजपेपर कैसे चर्चा का विषय बन जाता है. इस शानदार डॉक्यूमेंट्री को दर्शक यूट्यूब पर देख सकते हैं.


'बियॉन्ड ऑल बाउन्डरीज (Beyond All The Boundaries)'


यूट्यूब (YouTube) पर अवेलेबल इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में तीन क्रिकेट फैंस के बारे में बताया गया है कि वो किस तरह से अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करते हैं.


New Year पर Sara Ali Khan ने भी कस ली कमर, इस पीरियड वेबसीरीज से जमाएंगी अपनी धाक