Maharaj Released On Netflix: आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म 22 जून, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. रिलीज से पहले ही विवादों से घिरी फिल्म 'महाराज' के जरिए जुनैद खान ने बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है और लोग आमिर खान के बेटे की एक्टिंग को भी सराह रहे हैं. 


'महाराज' पहले 14 जून को रिलीज होने वाली थी लेकिन विवादों के चलते फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई और अब इसे 22 जून को स्ट्रीम किया गया है. अपने सक्सेसफुल डेब्यू और फिल्म को मिल रहे पॉजीटिव रिव्यू से जुनैद बेहद खुश हैं. वे संतुष्ट हैं कि उनकी फिल्म को लोग दुनिया भर में देख पा रहे हैं.



'अंत भला तो सब भला'
जुनैद खान ने अपनी पहली फिल्म 'महाराज' की रिलीज के बाद अपनी फीलिंग्स का इजहार किया. उन्होंने कहा- 'मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मैं अभी क्या महसूस कर रहा हूं. 'महाराज' मेरे लिए एक लंबा और मुश्किल सफर रहा है, लेकिन अंत भला तो सब भला. 'महाराज' बहुत प्यार, सम्मान और जुनून के साथ बनाई गई थी और मुझे खुशी है कि ये फिल्म और मेरी परफॉर्मेंस दर्शकों के दिलों को छू रही है.'



जुनैद खान ने की ये उम्मीद
जुनैद आगे कहते हैं, 'मुझे पता है कि मुझे अभी बहुत लंबा सफर तय करना है और बहुत कुछ सुधारना है. मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि मेरे फ्यूचर के सभी कामों में मुझे ऐसा ही सपोर्टिव कास्ट और क्रू मिले.'



क्या है 'महाराज' की कहानी?
ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म 'महाराज' भारतीय इतिहास के सबसे अहम कानूनी मामलों में से एक, 1862 के 'महाराज' मानहानि मामले पर बेस्ड है. फिल्म भारत के सबसे महान सामाजिक सुधारकों में से एक, करसंदास मुलजी की लाइफ से इंस्पायरड है. डेविड और गोलियथ की कहानी, एक शख्स के अपने समय की अन्याय के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत को दिखाती है.


'महाराज' की स्टारकास्ट
'महाराज' को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है और YRF एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है.फिल्म में जुनैद खान के अलावा जयदीप अहलावत और शालिनी पांडे भी अहम भूमिकाओं में हैं. वहीं शरवरी वाघ का भी खास रोल है.


ये भी पढ़ें: जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पर लगा एक्टर्स फीस ना देने का आरोप! टाइगर श्रॉफ ने कह दी ये बात