Indian Adapted Web Series: मौजूदा समय में लोगों में वेब सीरीज का क्रेज काफी देखने को मिलता है. हर कोई वेब सीरीज के लिए काफी एक्साइटेड नजर आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई सुपरहिट इंडियन वेब सीरीज ऐसी हैं, जो इंग्लिश सीरीज की एडेप्शन हैं. ऐसे में आइए इस लिस्ट में उन वेब सीरीज के नाम जानते हैं और साथ ही हम आपको बताएंगे की आप इन सीरीज को किन-किन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
आर्या (Aarya)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने वेब सीरीज 'आर्या' के जरिए काफी लंबे समय बाद वापसी की. सुष्मिता की 'आर्या' टॉप इंडियन वेब सीरीज में से एक मानी जाती है. इस सीरीज के दो सीजन अब तक रिलीज किए जा चुके हैं, जोकि सफल साबित हुए हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद सुष्मिता सेन की आर्या 'पेनोजा' नामक डच ड्रामा सीरियल पर आधारित है.
क्रिमनल जस्टिस (Criminal Justice)
ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'क्रिमनल जस्टिस' एक सेम टाइटल ब्रिटिश सीरीज का एडेप्शन है. वेब सीरीज 'क्रिमनल जस्टिस' के अब तक तीन सीजन रिलीज किए जा चुके हैं. इस सीरीज के इन तीनों सीजन की कहानी उन लोगों पर आधारित है जो बिना किसी जुर्म के जेल में सजा काटते हैं.
रुद्रा- द ऐज ऑफ डार्कनेस (Rudra-The Edge Of Darkness)
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अजय देवगन भी वेब सीरीज की दुनिया में डेब्यू कर चुके हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'रुद्रा- द ऐज ऑफ डार्कनेस' में अजय देवगन ने अपना दमखम दिखाया है. अजय की ये सीरीज ब्रिटिश सीरीज लूथर का ऑफिशियल रीमेक है. जिसमें हॉलीवुड एक्टर इदरीश एल्बा ने लीड रोल प्ले किया था.
योर होनौर (Your Honor)
ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव की मशहूर वेब सीरीज 'योर होनौर' के दोनों सीजन काफी हिट रहे हैं. इस सीरीज में एक्टर जिमी शेरगिल ने अपनी दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीता है. बता दें कि योर 'होनौर' वेब सीरीज इजराइली टीवी शो 'क्वोडो' का एडेप्शन है.
दुरंगा (Duranga)
एक्टर गुलशन दवैया और एक्ट्रेस दृष्टि धामी की पॉपुलर वेब सीरीज 'दुरंगा' ने काफी वाहवाही लूटी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुरंगा वेब सीरीज कोरियन ड्रामा 'फ्लॉवर ऑफ एविल' का हिंदी रीमेक है. ये वेब सीरीज आपको मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर आसानी से देखने को मिल जाएगी.
कॉल माय एजेंट-बॉलीवुड (Call My Agent-Bollywood)
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा की मशहूर वेब सीरीज 'कॉल माय एजेंट- बॉलीवुड' फ्रांसीसी शो 'कॉल माय एजेंट' का रूपांतरण है. इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं.
तनाव (Tanaav)
रोमांचक थ्रिलर वेब सीरीज 'तनाव' इजराइली वेब सीरीज 'फौदा' का एडेप्शन है. ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर मौजूद है, जिसका मजा आप घर बैठे उठा सकते हैं.