Films on OTT Platform: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर बहुत से दर्शकों को हॉट सीन्स देखना काफी पसंद होता है. अक्सर व्यूवर्स (Viewers) ऐसी ही फिल्मों (Films) की तलाश करते हैं जिसमें बोल्ड सीन्स की भरमार हो. अगर आप भी ऐसी ही फिल्मों के दीवाने हैं तो 'आशिक बनाया आपने (Aashiq Banaya Apne)' से लेकर 'बी.ए.पास (B.A. Pass)' तक इन फिल्मों का न करें मिस.
'आशिक बनाया आपने (Aashiq Banaya Apne)'
इमरान हाशमी और तनुश्री दत्ता अभिनीत इस फिल्म को दर्शक आज भी इसके सीन्स की ही वजह से याद करते हैं. इस फिल्म के ही बाद से इमरान हाशमी ने बॉलीवुड में एक सीरियल किसर के रूप में अपनी पहचान बनाई थी. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर देखा जा सकता है.
'सिन्स (Sins)'
शाइनी अहूजा और सीमा रहमानी की ये फिल्म फिल्मी पर्दे पर साल 2005 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दर्शकों के लिए कई ट्विस्ट रखे गए थे लेकिन फैंस इस फिल्म को इसके हॉट सीन्स के लिए ही याद करते हैं. दर्शकों के लिए अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म अमेजान प्राइम वीडियो पर मौजूद है.
'गर्लफ्रेंड (Girlfriend)'
ईशा कोप्पिकर और अमृता अरोड़ा स्टारर इस फिल्म में दोनों सहेलियों की छुपी हुई लवस्टोरी को दिखाया गया है. इसके साथ फिल्म में दोनों एक्ट्रेसेस के सीन्स ने भी काफी सुर्खियों को अपने नाम किया था. इस फिल्म यूट्यूब पर देखा जा सकता है.
'जूली (Julie)'
इस टाइप की फिल्मों में जूली का नाम भी शामिल है. नेहा धूपिया और संजय कपूर जैसे कलाकारों से सजी हुई इस फिल्म में प्रास्टीट्यूट की फीलिंग्स को दिखाया गया है. ओटीटी व्यूवर्स इसे डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
'बी.ए.पास (B.A. Pass)'
साल 2012 में आई शिल्पा शुक्ला (Shilpa Shukla) की इस फिल्म ने धमाल मचाकर रख दिया था. इस फिल्म में एक अनसैटिस्फाइड औरत की स्टोरी को दिखाया गया है कि किस तरह से वो एक लड़के का इस्तेमाल करती है. इस फिल्म (Film) का मजा यूट्यूब (YouTube) पर लिया जा सकता है.
'जाबाज हिंदुस्तान के' में धमाल मचाने को तैयार रेजिना कैसेंड्रा, निभाएंगी ये दमदार किरदार