Aashram 3 Part 2 Release Date: 'आश्रम 3 पार्ट 2' की रिलीज डेट अनाउंस, जानें कब और कहां देख सकेंगे सीरीज
Aashram 3 Part 2 Release Date: 'आश्रम 3 पार्ट 2' का ट्रेलर रिलीज होने के साथ-साथ सीरीज की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा उठ गया है. बॉबी देओल की ये क्राइम-थ्रिलर इसी महीने ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है.

Aashram 3 Part 2 Release Date: बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'आश्रम 3 पार्ट 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फुल एंटरटेनमेंट और ड्रामा से भरपूर इस क्राइम-थ्रिलर सीरीज को देखने के लिए दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच मेकर्स ने 'आश्रम 3 पार्ट 2' का ट्रेलर रिलीज करते हुए सीरीज की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है.
'आश्रम 3 पार्ट 2' इसी महीने आपकी स्क्रीन्स पर दस्तक देने जा रही है. बॉबी देओल स्टारर ये वेब सीरीज 27 फरवरी को रिलीज होगी. 'आश्रम 3 पार्ट 2' को आप अमेजन एमएक्स प्लेयर पर एंजॉय कर सकते हैं. बॉबी देओल ने सीरीज का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है- जपनाम! आपके सब्र का लड्डू ला रहा हूं, 27 फरवरी को. एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2, एमएक्स प्लेयर पर 27 फरवरी को रिलीज होगा.
View this post on Instagram
कैसा है ट्रेलर?
बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम 3 पार्ट 2' के ट्रेलर के बारे में बात करें तो इस बार अदिति पोहानकर का पहले से ज्यादा बागी अवतार देखने को मिला है. अदिति पोहानकर एक बार फिर पम्मी बनकर अपने साथ हुए अन्याय का बदला लेगी. इस बार वे अपने बदले के लिए भोपा स्वामी का इस्तेमाल उठाएगी. वहीं पम्मी के हुस्न के जाल में फंसकर भोपा भी बाबा निराला का विरोधी बन जाएगा. हालांकि इस सीजन में पम्मी का बदला पूरा होगा या नहीं ये तो सीरीज देखकर ही पता चलेगा.
'आश्रम 3 पार्ट 2' की स्टार कास्ट
'आश्रम 3 पार्ट 2' को प्रकाश झा ने डायरेक्ट किया है. सीरीज में बॉबी देओल के साथ अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, विक्रम कोचर, अनुप्रिया गोयनका, त्रिधा चौधरी, राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: Delhi CM Oath Ceremony: अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय सहित 50 से ज्यादा फिल्मी सितारे बनेंगे गवाह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

