Aattam On OTT: 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है. इस कैटेगरी में कई फिल्मों ने अवॉर्ड जीता है. जहां एक तरफ प्रशांत नील की फिल्म केजीएफ ने बाजी मार ली है तो वहीं मनोज बाजपेयी की फिल्म गुलमोहर को भी नेशनल अवॉर्ड मिला है. इसी लिस्ट में एक और फिल्म का नाम शामिल है, जिसने बेस्ट फीचर फिल्म के लिए अवॉर्ड जीता है. इस फिल्म का नाम है अट्टम. अट्टम एक मलयालम फिल्म है, चलिए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.


ओटीटी पर कहां देखें अट्टम
अट्टम 2023 की भारतीय मलयालम भाषा की सस्पेंस चेम्बर ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन और लेखन आनंद एकार्शी ने किया है. अट्टम को 30 अक्टूबर 2023 को थिएटर्स में रिलीज किया गया था. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अगर आप भी अट्टम को घर बैठे देखना चाहते हैं तो इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. यह फिल्म 13 मार्च 2024 को ओटीटी पर रिलीज हुई थी. 



अट्टम की कहानी
इस फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि एक थिएटर ग्रुप में पार्टी के बाद उनके शो की अकेली एक्ट्रेस अंजलि के साथ उनके ही ग्रुप का एक आदमी रेप का शिकार बना लेता है. इसके बाद एक मीटिंग बुलाई जाती है. इसके बाद कहानी उलझती जाती है और ट्विस्ट पर ट्विस्ट आते जाते हैं.


स्टारकास्ट
अट्टम फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें विनय फोर्ट, जरीन शिहाब, कलाभवन शाजॉन, मदन बाबू, सुधीर बाबू, नंदिनी गोपालकृष्णन, प्रशांत माधवन, सनोश मुरलीधरन, संतोष पिरावोम, सेल्वराज राघवन, सिजिन सिजेश, अजी तिरुवमकुलम, नंदन उन्नी, जॉली एंटनी आदि अहम भूमिका में नजर आए हैं.


बता दें कि इस फइल्म ने लॉस एंजिल्स के भारतीय फिल्म महोत्सव में 2023 ग्रैंड जूरी पुरस्कार जीता. इसे गोवा में आयोजित 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शुरुआती फीचर फिल्म के रूप में भी चुना गया था.


यह भी पढ़ें: 70th National Film Awards Winners List: 'कांतारा' एक्टर ऋषभ शेट्टी ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, यहां चेक करें कंप्लीट विनर्स लिस्ट