Aavesham Hindi OTT Release Date: अब हिंदी में देखें फहाद फाजिल की 'आवेशम', जानें कब और कहां होगी रिलीज
Aavesham Hindi OTT Release Date: फहाद फाजिल की फिल्म आवेशम ओरिजनल भाषाओं में मई 2024 में ही रिलीज कर दी गई थी. अब इसका हिंदी वर्जन आपको कुछ दिन बाद ओटीटी पर देखने को मिलेगा.
Aavesham Hindi OTT Release Date: 'पुष्पा' और 'विक्रम' जैसी फिल्मों में कमाल की एक्टिंग करते नजर आए फहाद फाजिल इस साल अपनी फिल्म आवेशम को लेकर चर्चा में रहे. कम बजट की उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया और फिल्म ब्लॉकबस्टर बन गई. फिल्म को ओटीटी पर भी रिलीज किया गया लेकिन अब फिल्म हिंदी भाषा में आएगी.
फिल्म आवेशम का हिंदी वर्जन अब आपको ओटीटी पर देखने को मिलेगा. 'पुष्पा: द राइज' देखने के बाद हिंदी दर्शक भी फहाद फाजिल के फैन हो गए और उनकी फिल्म 'आवेशम' के हिंदी रिलीज का वेट कर रहे थे तो अब हाजिर है ये फिल्म प्लेटफॉर्म और तारीख के साथ.
फहाद फाजिल की 'आवेशम' अब हिंदी में
डिज्नी+हॉटस्टार के X हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है जो 'आवेशम' के हिंदी वर्जन का है. इसके कैप्शन में लिखा है, 'नहीं समझे? समझ जाओगे 28 को. 28 जून को आवेशम हिंदी में देखें.' इसका हिंदी टीजर आपको पसंद आएगा और ये ब्लॉकबस्टर फिल्म आप हॉटस्टार पर सबस्क्रिप्शन के साथ देख सकते हैं.
Nahi samjhe?
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) June 21, 2024
Samajh jaogey, 28th ko.😎
Watch Aavesham in Hindi streaming from 28th June.#AaveshamOnHotstar pic.twitter.com/1OKAGo9oKV
फहाद फाजिल के हिंदी फैन अगर उनकी फिल्म आवेशम के हिंदी ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे तो वो खत्म हुआ. 28 जून से ये फिल्म ओटीटी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है. फहाद फाजिल ओरिजनल मलयालम फिल्म है जिसे 9 मई को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था.
'आवेशम' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जीतू माधवन के निर्देशन में बनी फिल्म आवेशम के प्रोड्यूसर्स में फहाद फाजिल का नाम भी शामिल है. फिल्म में फहाद लीड एक्टर के तौर पर भी नजर आए. ये फिल्म ओरिजनल मलयालम भाषा में है लेकिन इसे तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषाओं में भी रिलीज किया गया. Sacnilk के अनुसार, फिल्म आवेशम 30 करोड़ में बनी जबकि इसका वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 154.79 करोड़ रुपये है. बता दें, ये कलेक्शन 'आवेशम' के सभी भाषाओं का बताया गया है.
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर लेकिन टीवी पर खूब चलती है सनी देओल की ये फिल्म, ओटीटी पर आज ही निपटा सकते हैं