Abhishek Bachchan Birthday: ओटीटी पर भी राज करते हैं अभिषेक बच्चन, देखें एक्टर की ये सीरीज-मूवीज
Happy Birthday Abhishek Bachchan: मशहूर एक्टर अभिषेक बच्चन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में आप भी ओटीटी पर अभिषेक बच्चन की इन शानदार सीरीज और फिल्मों को देख सकते हैं.
![Abhishek Bachchan Birthday: ओटीटी पर भी राज करते हैं अभिषेक बच्चन, देखें एक्टर की ये सीरीज-मूवीज Abhishek Bachchan Birthday special watch his top movies and web series like from Dasvi to Breathe Into The Shadows on ott Abhishek Bachchan Birthday: ओटीटी पर भी राज करते हैं अभिषेक बच्चन, देखें एक्टर की ये सीरीज-मूवीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/05/af18048364d7c9363a2dddad28f69d391675583409947453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Abhishek Bachchan On OTT: सदी के महायनायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बेटे और मशहूर बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन 5 फरवरी यानी आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता का बेटा होने के बावजूद अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपनी शानदार एक्टिंग के बदौलत खुद की अलग और खास पहचान बनाई है. ऐसे में हम अभिषेक बच्चन के बर्थडे के मौके पर आपके लिए उनकी बेहतरीन फिल्म और वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप ओटीटी पर आसानी से देख सकते हैं.
ब्रीद-इनटू द शैडो (Breathe Into The Shadows)
एक्टर अभिषेक बच्चन के लिए वेब सीरीज 'ब्रीद-इनटू द शैडो' काफी लकी साबित हुई है. साल 2020 में अभिषेक बच्चन इस सस्पेंस से भरपूर सीरीज का हिस्सा बने और अपनी दमदार एक्टिंग से हर तरफ छा गए. तमाम क्रिटिक्स और ऑडियंस ने इस सीरीज में अभिषेक बच्चन शानदार एक्टिंग की जमकर तारीफ की. ये वेब सीरीज आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आसानी से देखने को मिल जाएगी.
दसवीं (Dasvi)
बीते साल अभिषेक बच्चन की ओटीटी फिल्म 'दसवीं' रिलीज हुई थी. इस फिल्म अभिषेक बच्चन ने हरियाणा के दिग्गज नेता का किरदार अदा किया था, जो जेल में होने के बावजूद 10वीं की परीक्षा देता है. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने अपना लाजवाब एक्टिंग से जान फूंकी. इतना ही इस फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन को ओटीटी फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आसानी से देखने को मिल जाएगी.
हैप्पी न्यू ईयर (Happy New Year)
साल 2014 में रिलीज हुई मल्टी स्टारर फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' एक ब्लॉकबस्टर फिल्म रही. इस फिल्म में अपने कॉमेडी रोल से अभिषेक बच्चन ने हर किसी का दिल जीत लिया था. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
धूम 3 (Dhoom 3)
धूम फ्रेंचाइजी में अपनी जड़े मजबूत रखने वाले एक्टर अभिषेक बच्चन ने कमाल का काम किया. सुपरस्टार आमिर खान के साथ-साथ अभिषेक बच्चन ने भी 'धूम-3' फिल्म में अपनी कमाल की एक्टिंग से वाहवाही लूटी. फिल्म 'धूम 3' आपको अमेजन प्राइम वीडियो पर आसानी से देखने को मिल जाएगी.
बॉब बिश्वास (Bob Biswas)
ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 की शानदार सीरियल किलर थ्रिलर 'बॉब बिश्वास' में अभिषेक बच्चन ने अपनी एक्टिंग से हर किसी को हैरान किया. इस फिल्म के लिए अभिषेक के काम की काफी प्रशंसा की गई.
रावण (Raavan)
फिल्म 'रावण' अभिषेक बच्चन के फिल्मी करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद इस फिल्म से अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि अभिषेक बच्चन एक वर्सेटाइल एक्टर हैं.
यह भी पढ़ें- SRK संग एक्शन फिल्म बनाना चाहते थे आदित्य चोपड़ा, लेकिन सुना दी DDLJ की कहानी, पढ़ें ये दिलचस्प किस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)