Breathe Season 2 On Amazon Prime: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'ब्रीद: इनटू द शैडो 2' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. अभिनेता ने दो साल पहले 'ब्रीद: इनटू द शैडो' से अपना ओटीटी डेब्यू किया था. पहले सीजन को दर्शकों की ओर से शानदार रिस्पॉन्स मिला था. ऐसे में इस सीरीज के निर्माता इसका दूसरा सीजन लेकर आए हैं, जो कि रिलीज हो चुका हैं.


घर बैठे देख सकते हैं 'ब्रीद: इनटू द शैडो 2'


अभिषेक बच्चन की ब्रीद सीजन 2 का प्रीमियर विश्व स्तर पर आज यानी 9 नवंबर को हुआ है. जानकारी के मुताबिक, 240 से ज्यादा देशों में इसे स्ट्रीम किया गया है. ट्विस्ट एंड टर्न से भरपूर इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर घर बैठे देख सकते हैं. इसमें अभिषेक ए बच्चन और अमित साध मुख्य भूमिका में हैं. सीरीज में नित्या मेनन, सैयामी खेर भी नजर आई हैं. ब्रीद: इनटू द शैडोज सीज़न 2 एक दिलचस्प, सस्पेंस ड्रामा है जिसमें एक परफेक्ट थ्रिलर के सभी एलिमेंट हैं, जिसे बहुत अच्छी तरह से एक्जीक्यूट किया गया है.


क्या है ब्रीद 2 की कहानी?


ब्रीद फ्रैंचाइज़ी के निर्देशक मयंक शर्मा ने आठ-एपिसोड की इस वेब सीरीज का निर्देशन किया है. फिल्म के निर्माता अबुदंतिया एंटरटेनमेंट है. यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसने अपने परिवार को बचाने की हर संभव कोशिश की. अभिषेक बच्चन ने इसमे डबल रोल निभाया है. इस सीरीज की कहानी एक मास्टर माइंड की मर्डर मिस्ट्री के इर्द गिर्द घूमती है. मालूम हो कि, अभिषेक बच्चन ने साल 2018 में 'ब्रीद: इनटू द शैडो' से अपना ओटीटी डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने स्प्लिट पर्सनैलिटी अविनाश और जे का किरदार निभाया था.


यह भी पढ़ें- 'यशोदा' में Samantha के साथ नजर आए एक्टर उन्नी मुकुंदन ने दी एक्ट्रेस की हेल्थ से जुड़ी ये अपडेट, कहा- मैं भी रह गया शॉक...