Jackie Chan Action Movies: चाइनीज फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जैकी चैन की लोकप्रियता दुनियाभर में है. मार्शल आर्ट्स में एक्सपर्ट जैकी चैन ने एक से बढ़कर एक एक्शन पैक्ड फिल्में की हैं. भारत में भी जैकी चैन को काफी पसंद किया जाता है और चाइना के वो एक ऐसे एक्टर हैं जिनकी फिल्में अलग-अलग भाषाओं में फिल्मों को रिलीज किया जाता है. अगर आपको एक्शन से भरपूर फिल्में देखने का शौक है जिसमें जबरदस्त कहानी भी हो तो आपको जैकी चैन की कई फिल्मों को देखना चाहिए. उनकी फिल्मों में अच्छी कहानी के साथ मार्शल आर्ट्स के बेहतरीन सीन भी देखने को मिलते हैं.
69 वर्षीय जैकी चैन 80 के दशक से चाइनीज फिल्मों में एक्टिव हैं. एमएक्स प्लेयर और यूट्यूब पर जैकी चैन की कई फिल्में फ्री में उपलब्ध हैं. लेकिन कुछ ऐसी भी फिल्में हैं जो नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर फुल HD में देखने को मिल जाएंगी. उन फिल्मों को आप एक बार जरूर देख सकते हैं जो एंटरटेनमेंट से भरपूर होगी.
जैकी चैन की एक्शन पैक्ड फिल्में
द फीयरलेस हायना
साल 1979 में आई फिल्म द फीयरलेस हायना में लीड एक्टर भी जैकी चैन थे और इसका निर्देशन भी उन्होंने ही किया था. इस फिल्म की कहानी आपको जरूर पसंद आएगी और ये सुपरहिट हुई थी. इस फिल्म को आप ओटीटी Plex पर फ्री में देख सकते हैं.
द ड्रंकन मास्टर
साल 1978 को आई फिल्म द ड्रंकन मास्टर का निर्देशन वू पिंग यूएन (Woo-Ping Yuen) ने किया था. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.
आर्मर ऑफ गॉड
साल 1986 को फिल्म आर्मर ऑफ गॉड रिलीज हुई जिसका निर्देशन जैकी चैन ने ही किया था. इस फिल्म को आप Tubi पर फ्री में देख सकते हैं.
स्नेक इन द ईगल्स शेडो
साल 1978 को आई फिल्म स्नेक इन द ईगल्स शेडो का निर्देशन वू पिंग यूएन (Woo-Ping Yuen) ने किया था. ये फिल्म सफल हुई थी और आज आप इस फिल्म को एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं.
मास्टर विद क्रैक्ड फिंगर्स
साल 1973 में आई फिल्म मास्टर विद क्रैक्ड फिंगर्स का निर्देशन मु चू और है फेंग वेई ने किया था. इस फिल्म को उस दौर में खूब पसंद किया गया है. इस फिल्म को आप Plex पर देख सकते हैं.
व्हील्स ऑन मील्स
साल 1984 को आई फिल्म व्हील्स ऑन मील्स का निर्देशन सैमो कम बो हंग ने किया था. ये फिल्म आपको बिल्कुल भी बोर नहीं होने देगी. इस फिल्म को आप Plex पर देख सकते हैं.
द फॉरिबिडेन किंगडम
साल 2008 में आई फिल्म द फॉरिबिडेन किंगडम का निर्देशन रॉब मिनकॉफ ने किया है. इस फिल्म में चाइना के कई एक्टर्स नजर आए थे. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 12वीं फेल से लेकर छपाक तक, किस ओटीटी पर देख सकते हैं Vikrant Massey ये 7 जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज