'Moving In With Malaika' के इस नए चैट फीचर से दर्शकों को होगा ये फायदा, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा के फैंस के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं हैं कि आज से उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस को और ज्यादा करीब से जानने का मौका मिलेगा.
!['Moving In With Malaika' के इस नए चैट फीचर से दर्शकों को होगा ये फायदा, एक्ट्रेस ने किया खुलासा Actress Malaika Arora talk about to her New Realty Show Moving With Malaika 'Moving In With Malaika' के इस नए चैट फीचर से दर्शकों को होगा ये फायदा, एक्ट्रेस ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/6cb5ef272104617b610db1977d22ded91670236590107462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Moving With Malaika: क्या आपको लगता है कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को काफी अच्छे से जानते हैं? अगर ऐसा है, तो एक बार फिर से सोच कर बोल्ड, इंडिपेंडेंट और आइकोनिक डीवा के रूप में, मलाइका अरोड़ा को जानने के लिए तैयार हो जाइए. ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Plat Form) डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर एक्ट्रेस अपने नए रियल्टी शो (Realty Show) 'मूविंग इन विद मलाइका (Moving in With Malaika)' के जरिए अनफ़िल्टर्ड बातचीत से प्रशंसकों को अपने पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर की झलक देती नजर आने वाली हैं. इसका सीधा मतलब ये है कि अब उनके फैंस को ये मौका मिलेगा कि उनके साथ रोमांचक नई चैट फीचर के साथ एक्ट्रेस (Actress) को और ज्यादा पास से जान लें. 'मूविंग विद मलाइका' आज से शुरु होने जा रहा है.
शो में होगा ये खास फीचर
'मूविंग इन विद मलाइका' शो में एक नया चैट फीचर पेश किया जा रहा है, जहां डिज्नी+ हॉटस्टार के ग्राहकों को मलाइका के साथ चैट करने का एक स्पेशल मौका भी मिलेगा. शो के इस फीचर के जरिए दर्शक टेलीकास्ट के दौरान फोटो, कस्टम फिल्टर और इमोटिकॉन्स के साथ अपनी प्रतिक्रिया देने और शो पर चर्चा करने में कैपेबल भी होंगे. मलाइका को ये शो मनडे टू ठर्सडे तक रोज 8 बजे से 8.30 बजे तक इस एपीसोड के जरिए मलाइका से जुड़ सकते हैं.
मलाइका का खुलासा
इसके साथ मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपनी बात कहते हुए कहा कि 'इतने सालों में जो कुछ भी किया है, उसके जरिए फैंस के साथ एक बहुत अच्छा रिश्ता बनाने में सफल रही हूं. 'मूविंग इन विद मलाइका (Moving in With Malaika)' सिर्फ वेंचर होने के साथ अपने फैंस के और पास आने की भी एक कोशिश है. इसके साथ दोनों तरफा बातचीत के साथ डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) के दर्शकों के साथ अपने सफर को शुरु करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं.'
कब शादी कर रहे हैं Kartik Aaryan ? मैरिज प्लान्स को लेकर एक्टर ने कहा- मां चाहती हैं कि...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)