Adipurush OTT Release Date: प्रभास और दीपिका पादुकोण-स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म का ओपनिंग वीकेंड शानदार रहा था. लेकिन इसके बाद 600 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनी 'आदिपुरुष' खराब वीएफएक्स और किरदारों के गलत चित्रण को लेकर ऐसी विवादों में फंसी की इसे ऑडियंस ने सिरे से खारिज कर दिया और ये फिल्म अपनी आधी लागत भी वसूल नहीं कर पाई.
हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, लेकिन फिल्मों के शौकिनों को अभी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रभास-स्टारर की रिलीज का इंतजार है. ऐसे में बता दें कि 'आदिपुरुष' की ओटीटी रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. चलिए जानते हैं कॉन्ट्रोवर्सियल 'आदिपुरुष' किस दिन और किस प्लेटफॉर्म पर ओटीटी पर दस्तक देगी.
'आदिपुरुष' ओटीटी पर कब होगी रिलीज
थिएक्ट्रिक्ल रिलीज के बाद, 'आदिपुरुष' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. ये फिल्म अगस्त में अपना ओटीटी डेब्यू करेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म 1 अगस्त 2023 से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. 'आदिपुरुष' जल्द ही आपके टेलीविजन या स्मार्टफोन स्क्रीन पर हाई डेफिनिशन में भी अवेलेबल होगी
आदिपुरुष' एपिक रामायण पर बेस्ड है
बता दें कि 'आदिपुरुष' एपिक रामायण पर बेस्ड है. फिल्म में प्रभास ने राघव, कृति सेनन ने जानकी, सनी सिंह ने लक्ष्मण, सैफ अली खान ने लंकेश और देवदत्त नागे ने हनुमान का रोल प्ले किया है. आदिपुरुष को ओम राउत ने लिखा था और डायरेक्ट भी किया था. ये फिल्म हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज हुई थी. फिल्म का रिलीज से पहले काफी बज था लेकिन सिनेमाघरों में पहुंचन के बाद इसे दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी निराशाजनक रिव्यू मिला था. फिल्म को लेकर हुए विवाद के कारण देश भर में कई प्रदर्शन हुए यहां तक कि इसके बैन की मांग भी की गई. बाद में मेकर्स को मजूबरन रिलीज होने के बाद फिल्म में कुछ डायलॉग्स भी बदलने पड़े थे.