Aditya Rawal Talk About Profit Of Starkids: 'बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)', 'राम लखन (Ram Lakhan)' और 'वेलकम (Welcome)' जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखाने वाले हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) के मशहूर अभिनेता (Actor) परेश रावल के बेटे आदित्य रावल अपनी आने वाली वेब सीरीज (Web Series) 'आर या पार (Aar Ya Paar)' को लेकर इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं और इसके साथ एक्टर ने एक स्टार किड्स होने को लेकर दिलचस्प बातें शेयर की हैं.


आदित्य रावल का खुलासा


मिड डे से बात करते हुए आदित्य रावल ने इस बात को शेयर करते हुए कहा कि 'मुझे इस बात की बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी कि मेरे पिता परेश रावल मुझे लांच करेंगे और हालांकी स्टारकिड्स होने के अपने कुछ अलग फाएदे होते हैं और स्टारकिड्स के लिए चीजें ज्यादा आसान होती हैं जैसे किसी भी फिल्मकार से मिलना ज्यादा आसान होता होता हैं और अगर एक राइटर हैं तो आपके लिए इस बात का ज्यादा चांस है कि आपकी स्टोरी किसी और से पहले सुनी जाएगी लेकिन इन सब चीजों का भी एक दौर होता हैं अगर आप में सच में टैलेंट है तो रास्ता आसान हो जाएगा और यदि आपने काम अच्छा नहीं किया तो फिर दूसरे मौके का कोई सवाल ही नहीं.'


आने वाली फिल्में


आपको बता दें कि आने वाली 30 दिसंबर को आदित्य रावल (Aditya Rawal) की 'आर या पार (Aar Ya Paar)' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार (Disney + Hotstar) पर जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके अलावा वो हंसल मेहता की आने वाली फिल्म में भी काम कर रहे हैं और ये फिल्म बांग्लादेश में होली आर्टिसन कैफे की रियल लाइफ पर बेस होगी.


Asha Parekh On Besharam Rang Controversy: 'बिकिनी के रंग पर उठ रहे सवाल? छोटी हो गई है लोगों की सोच', 'बेशर्म रंग' विवाद पर भड़कीं आशा पारेख