एडवेंचर फिल्में हैं पसंद तो जबरदस्त एक्शन और फैंटेसी वाली ये मूवीज OTT पर हैं मौजूद, अभी देख डालिए
Action Movies On OTT: कई लोगों को एक्शन- एडवेंचर और फैंटेसी से भरपूर फिल्में देखने का बहुत शौक होता है. चलिए यहां जानते हैं घर बैठे इन फिल्मों का मजा ओटीटी के किन प्लेटफॉर्म पर लिया जा सकता है.
![एडवेंचर फिल्में हैं पसंद तो जबरदस्त एक्शन और फैंटेसी वाली ये मूवीज OTT पर हैं मौजूद, अभी देख डालिए adventure movies action packed netflix hotstar youtube sonyliv amazon prime video एडवेंचर फिल्में हैं पसंद तो जबरदस्त एक्शन और फैंटेसी वाली ये मूवीज OTT पर हैं मौजूद, अभी देख डालिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/55dec719d3e4280e2b73133d646e175e1688530117286209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Action Movies On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म आज घर बैठे तमाम तरह की फिल्में देखने का आसान जरिया बना गया है. कॉमेडी, ड्रामा, रोमांटिंक से लेकर जबरदस्त एक्शन फिल्मों की ओटीटी पर भरमार है. अगर आप एडवेंचर, जबरदस्त एक्शन और फैंटेसी वाली फिल्मों के शौकिन हैं तो चलिए यहां आपको बताते हैं कि इन मूवीज को आप ओटीटी पर किन प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं?
OTT पर यहां देखें एक्शन और फैंटेसी से भरपूर ये फिल्में
नेशनल ट्रेजर – एक्शन से भरी ये फिल्म डिज़्नी+ हॉटस्टार और एप्पल टीवी पर एंजॉय कर सकते हैं.
जंगल क्रूज - 2023 में रिलीज होने वाली इस फिल्म में ड्वेन जॉनसन और एमिली ब्लंट ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म की कहानी लैग्रिमास डी क्रिस्टल पेड़ को खोजने के एक अभियान के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके फूल बीमारी को ठीक कर सकते हैं, घायलों को ठीक कर सकते हैं और शाप दूर कर सकते हैं. इस फैंटेसी मूवी को डिज्नी+हॉटस्टार पर एंजॉय कर सकते हैं.
जुमांजी - रॉबिन विलियम्स स्टारर 1995 की फिल्म आज भी बच्चों के लिए फैंटेसी फिल्मों की लिस्ट में बेस्ट मूवी में से एक है. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स, सोनीलिव पर देखा जा सकता है.
द रोड टू एल डोराडो- दो आदमी, टुलियो और मिगुएल, पासे के खेल में धोखा देते हैं और सोने के खोए हुए शहर एल डोरैडो का नक्शा हासिल कर लेते हैं. दोनों खोए हुए शहर की खोज करते हैं जहां उन्हें देवता समझने की भूल हो जाती है. जब यह एनिमेटेड फिल्म रिलीज हुई थी तो उसने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन आज यह काफी पॉपुलर है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं
द लोस्ट सिटी – 1इस एक्शन-एडवेंचर से भरी फिल्म को यूट्यूब, एप्पल टीवी+ पर देखा जा सकता है.
द ममी- ये फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के मजे जियो सिनेमा पर लिए जा सकते हैं.
द लोसट सिटी ऑफ जेड- एक यंग ब्रिटिश ऑफिसर पर्सी फ़ॉसेट अमेज़ॅन रेनफॉरेस्ट की जर्नी पर जाता है और एक अनजान शहर के अवशेषों की खोज करता है जिसके बारे में माना जाता है कि वह सोने से ढका हुआ था. जब फॉसेट ने लंदन में रॉयल ज्योग्राफिकल सोसाइटी (आरजीएस) को अपनी खोज के बारे में बताया तो उसे सस्पेंड कर दिया गया और उसका मजाक उड़ाया गया. सालों बाद, फ़ॉसेट और उसका बड़ा बेटा जैक शहर की खोज के लिए अमेज़ॅन जंगल की ओर निकलते हैं. इस एडवेंचर फिल्म को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)