जब सलमान खान के गुस्से ने इस मूवी से कटवा दिया था ऐश्वर्या का पत्ता, फिल्म है ओटीटी पर अवेलेबल
Aishwarya Rai Bachchan: अपनी खूबसूरतरी के लिए दुनिया भर मशहूर ऐश्वर्या राय का सलमान खान के गुस्से ने शाहरुख खान की फिल्म से पत्ता कटवा दिया था.
![जब सलमान खान के गुस्से ने इस मूवी से कटवा दिया था ऐश्वर्या का पत्ता, फिल्म है ओटीटी पर अवेलेबल Aishwarya Rai Bachchan Was the First Choice in Chalte Chalte But Salman Khan Angry on Film Set and Actress Out From Movie जब सलमान खान के गुस्से ने इस मूवी से कटवा दिया था ऐश्वर्या का पत्ता, फिल्म है ओटीटी पर अवेलेबल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/d7f988ab5a6be44fbb92a70ed3af8a7c1681835601177462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan And Aishwarya Rai: सलमान खान (Salman Khan) के साथ 'हम दिल दे चुके सनम (Hum Dil De Chuke Sanam)' जैसी म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म देने वाली ऐश्वर्या राय का अपना अलग ही क्रेज है. ऐश्वर्या की लाइफ का एक ऐसा टाइम भी बीत चुका है जब वो सलमान खान के दिल की धड़कन हुआ करती थीं. हालांकि एक्टर (Actor) के हद से प्यार और गुस्से की वजह से ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ आने वाली अपनी एक रोमांटिक मूवी (Romantic Movie) से हाथ तक धोना पड़ गया था. आइए जानते हैं कि वो कौन सी मूवी थी?
इस फिल्म से कटा था पत्ता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान की रोमांटिक मूवी 'चलते चलते (Chalte Chalte)' के लिए पहली पसंद ऐश्वर्या राय ही थी. हालांकि उन दिनों एकट्रेस सलमान खान के साथ रिलेशनशिप में भी थीं. सलमान खान नहीं चाहते थे कि वो किसी और एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर करें. इसी के चलते सलमान खान ने फिल्म चलते चलते के सेट पर काफी गुस्सा कर दिया था, जिसका नतीजा ये निकला की इस बात से शाहरुख खान नाराज हो गए. इसी के बाद शाहरुख ने फिल्म से ऐश्वर्या को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
रानी मुखर्जी ने किया वो रोल
ऐश्वर्या राय को फिल्म से आउट करने के बाद शाहरुख खान ने उनकी जगह रानी मुखर्जी को साइन कर लिया. मूवी में रानी मुखर्जी के काम ने काफी तारीफें बटोरी थीं.
यहां देखें वो फिल्म
सलमान खान (Salman Khan) के गुस्से की वजह से ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के हाथ से निकली इस फिल्म (Movie) को एक्ट्रेस के तमाम फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देखकर एंटरटेन हो सकते हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म को आईएमडीबी (Imdb) ने 6.5 की रेटिंग दी है.
'स्कैम 1992' फेम हेमंत खेर ने ट्विटर पर मांगा काम, फिर क्यों डिलीट कर दिया ट्वीट?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)