जानें किस रोमांटिक फिल्म में बनते-बनते रह गई थी आमिर-ऐश्वर्या की जोड़ी? ओटीटी पर देखें वो मूवी
Aamir Khan And Aishwarya Rai: बॉलीवुड के दिग्गज सितारों में शामिल आमिर खान और ऐश्वर्या राय बच्चन इस फिल्म में साथ आते-आते रह गए थे. फैन उस मूवी को ओटीटी पर देख सकते हैं.
![जानें किस रोमांटिक फिल्म में बनते-बनते रह गई थी आमिर-ऐश्वर्या की जोड़ी? ओटीटी पर देखें वो मूवी Aishwarya Rai Was The First Choice In Aamir Khan Starrer Raja Hindustani Before Karisma Kapoor Watch to This Movie On OTT Platform Jio Cinema जानें किस रोमांटिक फिल्म में बनते-बनते रह गई थी आमिर-ऐश्वर्या की जोड़ी? ओटीटी पर देखें वो मूवी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/03/3fed4bee4107056e276a28b556d407b91680513529294462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aishwarya Rai Was First Choice In Aamir Khan Movie: आमिर खान और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के बहुत ही दिग्गज कलाकार हैं. दोनों सितारों अपने-अपने करियर (Career) में एक से बढ़कर एक जबरदस्त फिल्में दे चुके हैं. हालांकि ऐश्वर्या और आमिर ने अभी तक किसी भी फिल्म में स्क्रीन शेयर नहीं की है.
दोनों सितारों के लाखों चाहने वाले इस जोड़ी को एक साथ देखने के लिए बहुत बेचैन हैं. हालांकि आमिर खान (Aamir Khan) और ऐश्वर्या राय एक बहुत ही जबरदस्त रोमांटिक फिल्म (Romantic Movie) में एक साथ काम करने से चूक गए थे. इनके तमाम फैंस उस मूवी का लुत्फ ओटीटी (OTT) पर उठा सकते हैं.
इस फिल्म में बनती जोड़ी
आमिर खान की साल 1996 में आई 'राजा हिन्दुस्तानी' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाकर रख दिया था. फिल्म को दर्शकों का उम्मीद से कहीं ज्यादा प्यार मिला था. इसके साथ आमिर खान और करिश्मा कपूर की जोड़ी को भी बहुत पसंद किया गया था. हालांकि फिल्म के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन 'आरती' के रोल के लिए करिश्मा कपूर से पहले ऐश्वर्या राय को कास्ट करन चाहते थे.
इस वजह से नहीं कर पाईं फिल्म
आपको बता दें कि जब ऐश्वर्या राय को 'राजा हिन्दुस्तानी' ऑफर हुई थी, तो उस टाइम उन्हें मिस वर्ल्ड पेजेंट में शामिल होना था. इसी के चलते एक्ट्रेस ने फिल्म में काम करने से इनकार किया और उनकी आमिर खान के साथ जोड़ी नहीं बन पाई. इसी के बाद डायरेक्टर ने वो रोल करिश्मा कपूर को दे दिया. करिश्मा कपूर ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और हुस्न से दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया था.
फिल्म का लें इस प्लेटफॉर्म पर मजा
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की छोड़ी हई इस बेहतरीन रोमांटिक ड्रामा (Romantic Drama) का मजा तमाम ओटीटी (OTT) व्यूअर्स जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर उठा सकते हैं. 'राजा हिन्दुस्तानी (Raja Hindustani)' को आईएमडीबी (Imdb) ने 6 की रेटिंग दी है.
इस नेशनल अवार्ड विनर फिल्म को ना कहकर आज भी पछताती होंगी Kareena Kapoor, OTT पर है मौजूद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)