OTT Highest Paid Actor: ओटीटी की दुनिया में हर दिन नई कहानी लिखी जा रही है. जब से नए-नए ओटीटी प्लेटफॉर्म आए हैं, तब से ओटीटी की दुनिया में बूम आ गया है. ओटीटी के आ जाने से अब फिल्म स्टार्स को भी खूब मौके मिलने लगे हैं और वह सिल्वर स्क्रीन के साथ-साथ यहां भी चमकने लगे हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मनोज बायपेयी, पंकज त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव ये सब ऐसे नाम हैं, जो कि ओटीटी की बदौलत चमक गए हैं.
ओटीटी ने इनको दुनिया के कोने-कोने में पहुंचा दिया है. यही वजह है कि अब बड़े फिल्म स्टार्स भी ओटीटी पर बेहतरीन कहानियों की तलाश में जुटे हैं. यहां जलवा दिखाने वालों की लिस्ट लंबी है, ऐसे में आज हम आपको उस स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे ओटीटी की दुनिया का सबसे महंगा स्टार कहा जाता है.
बॉलीवुड का टॉप अभिनेता है ओटीटी का हाईएस्ट पेड एक्टर
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कहानियों और सितारों की बाढ़ आ चुकी है, ऐसे में अब स्टार्स यहां काम करने के लिए मोटी फीस वसूल रहे हैं और एक प्रोजेक्ट के करोड़ों रुपये चार्ज कर रहे हैं. आज हम आपको उस स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे ओटीटी की दुनिया का हाईएस्ट पेड एक्टर कहा जाता है. वह अभिनेता बॉलीवुड में भी कई बेहतरीन फिल्में दे चुका है और वहां भी उनकी गिनती बी-टाउन के टॉप एक्टर्स में की जाती है.
ओटीटी के हाईएस्ट पेड एक्टर कौन?
ओटीटी के हाईएस्ट पेड एक्टर कोई और नहीं बल्कि अजय देवगन हैं. अजय देवगन ने साल 2022 में अपने वेब शो रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस के जरिए ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था. उनकी यह सीरीज काफी पसंद की गई थी और अभिनेता ने इस सात एपिसोड वाली वेब सीरीज के लिए 125 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. बता दें कि यह वेब सीरीज ब्रिटिश शो लूथर का हिंदी रीमेक है. कहा जाता है कि अजय देवगन ने रुद्र वेब सीरीज के लिए प्रति एपिसोड 18 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.
अजय देवगन वर्कफ्रंट
अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ ही वक्त पहले उनकी फिल्म शैतान रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ आर माधवन थे, जो कि विलेन के किरदार में नजर आए थे. थिएटर्स में कमाल दिखाने के बाद इस फिल्म ने ओटीटी पर भी बवाल मचाया था. अजय फिलहाल रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में कई सितारे एक साथ नजर आने वाले हैं. यह फिल्म रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पांचवीं किस्त कही जा रही है.