'गंगाजल' से लेकर 'अपहरण' तक... OTT पर मौजूद प्रकाश झा की इन फिल्मों में राजनीति के साथ मिलेगा क्राइम का मजा
Prakash Jha: ओटीटी प्लेटफॉर्म पालिटिक्स जोनरा को पसंद करने वाले प्रकाश झा की 'गंगाजल' से लेकर 'अपहरण' तक इन भौकाली मूवीज देख अपने दिल को बहला सकते हैं.
!['गंगाजल' से लेकर 'अपहरण' तक... OTT पर मौजूद प्रकाश झा की इन फिल्मों में राजनीति के साथ मिलेगा क्राइम का मजा Ajay Devgn Starer Gangaajal to Apaharan And Others Best Movies of Director Prakash Jha on OTT Platform 'गंगाजल' से लेकर 'अपहरण' तक... OTT पर मौजूद प्रकाश झा की इन फिल्मों में राजनीति के साथ मिलेगा क्राइम का मजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/07/0b4fdf419de0473d0c0412b18cb015801675765952802462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prakash Jha Movies On OTT: बॉलीवुड (Bollywood) में प्रकाश झा पॉलिटिकल मूवीज (Political Movies) बनाने के लिए जाने जाते हैं. डायरेक्टर ने अपने फिल्मी करियर (Career) में एक से बढ़कर एक पालिटिक्स बेस मूवीज को बनाया है. अगर आप भी प्रकाश झा की मूवीज को देखने के शौकीन हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर अवेलेबल 'गंगाजल (Gangaajal)' से लेकर 'अपहरण (Apaharan)' तक इन बेस्ट मूवीज को देख अपने दिल को खुश कर सकते हैं.
'गंगाजल (Gangaajal)'
साल 2003 में आई इस फिल्म में प्रकाश झा ने बिहार के मशहूर आंख फुड़वा कांड को बहुत ही शानदार ढंग से दिखाया है कि किस तरह से क्रिमिनल्स से तंग आकर पुलिस ने जनता के साथ मिलकर अपराधियों की आंख फोड़ दी. फिल्म को काफी पसंद किया गया था. प्रकाश झा के फैंस इस मूवी को जी 5 पर देख सकते हैं.
'दामुल (Damul)'
इस मूवी में प्रकाश झा ने ग्रामीणों के शोषण की स्टोरी को दिखाया है कि किस तरह से एक जमींदार गांव वालों को मूर्ख बनाकर उनकी प्राबलम्स से फायदा उठाकर उन्हें ही अपना गुलाम बनाने के लिए मजबूर करता है. इस फिल्म को यूट्यूब पर देखा जा सकता है.
'राजनीति (Raajneeti)'
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस मूवी में प्रकाश झा ने एक बहुत बड़ी पॉलिटिकल फैमिली के अंदर हुई राजनीतिक वार को दिखाने की कोशिश की है. फिल्म ने दर्शकों का अपार प्यार मिला था. इसके साथ रणबीर कपूर, नाना पाटेकर, अजय देवगन और मनोज बाजपेयी जैसे कलाकारों ने अपने जबरदस्त काम से दर्शकों का दिल जीत लिया था.
'आरक्षण (Aarakshan)'
अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान और मनोज बाजपेयी अभिनीत इस मूवी में प्रकाश झा ने लोगों का आरक्षण के प्रति नजरिया दिखाने की कोशिश की है. इस फिल्म का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं.
'अपहरण (Apaharan)'
प्राइम वीडियो (Prime Video) पर अवेलेबल इस फिल्म में प्रकाश झा (Prakash Jha) ने बिहार में होने वाले अपहरण की स्टोरी को दिखाया है कि किस तरह से नेताओं के इशारे पर जेल के अंदर से क्राइम का कारोबार चलता है. फिल्म में नाना पाटेकर (Nana Patekar) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की एक्टिंग (Acting) ने दर्शकों (Viewers) का एंटरटेनमेंट (Entertainment) करने में जरा सी भी कमी नहीं छोड़ी.
'चांदनी बार' से लेकर 'फैशन' तक, Madhur Bhandarkar की इन फाड़ू मूवीज को OTT पर भूल से भी न करें मिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)