The Highest Paid OTT Actors: ग्लैमर वर्ल्ड (Glamour World) के कलाकार आए दिन अपने लुक्स, स्टाइल और फिल्मों को लेकर सुर्खियों बने रहते हैं. इसी के साथ अब जबकि ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Actors) की चमक तेजी के साथ फैल रही है तो इसी बीच अब इस प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों की एंट्री होने लगी है. ओटीटी पर जलवा दिखाने वाले ये एक्टर्स (Actors) तमाम अन्य चीजों के साथ अपनी फीस के लिए भी जाने जाते हैं और ओटीटी सीरीज (Series) और फिल्मों (Films) में काम करने के लिए मोटी रकम वसूलते हैं. आइए आज ऐसे ही कलाकारों की फीस के बारे में जानते हैं.


अजय देवगन (Ajay Devgn)


इस साल डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई क्राइम सीरीज 'रुद्रा: द ऐज ऑफ डार्कनेस' में अजय देवगन ने अपना जलवा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अजय देवगन ने इस सीरीज के लिए पूरे 125 करोड़ रुपए की मोटी रकम वसूली है.


सैफ अली खान (Saif Ali Khan)


नेटफ्लिक्स की सबसे मशहूर वेब सीरीज में से एक 'सेक्रेड गेम्स' में बॉलीवुड में छोटे नवाब के नाम से पहचाने जाने वाले सैफ अली खान ने सीरीज के आठ एपिसोड्स में काम किया. एक्टर ने इसके लिए 15 करोड़ रुपए चार्ज किए थे.


पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi)


आज के टाइम में पंकज त्रिपाठी ओटीटी प्लेटफॉर्म के बहुत बड़े एक्टर माने जाते हैं. फैंस पंकज की एक्टिंग के दीवाने  हैं. इसके साथ बात अगर पकंज त्रिपाठी की फीस पर करें तो उन्होंने 'सेक्रेड गेम्स' के लिए 12 करोड़ और 'मिर्जापुर 2' के लिए 10 करोड़ रुपए की फीस ली थी.


मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee)


सत्या जैसी शानदार फिल्म में मनोज बाजपेयी अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था. इसी के साथ मनोज ओटीटी पर भी अपना कमाल दिखा चुके हैं. बात अगर मनोज बाजपेयी की फीस पर करें तो उन्होंने द फैमिली मैन के दूसरे सीजन के लिए पूरे 10 करोड़ रुपए वसूले थे.


नवाजुद्दी सिद्दीकी (Nawazuddin Siddqui)


'सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)' में अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) से फैंस के दिलों में उतर जाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस सीरीज के लिए पूरे 10 करोड़ रुपए की फीस ली थी. 


'मैं अपनी मां की तरह नहीं हूं' आखिर क्यों कह दी Masaba Gupta ने मां Neena Gupta को लेकर ये बात?