Ranveer Singh Was Not First Choice In Padmaawat: साल 2018 में आई बहुत ही जबरदस्त फिल्म 'पदमावत (Padmaavat)' में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग (Acting) से‌ फैंस का दिल लूट लिया था. हालांकि ये बात उनके बहुत कम फैंस को पता होगी कि इस फिल्म में 'अलाउद्दीन खिलजी' के रोल के लिए वो डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की पहली पसंद नहीं थे. मूवी के डायरेक्टर (Director) रणवीर सिंह से पहले फिल्म में बॉलीवुड (Bollywood) के एक दूसरे दिग्गज को कास्ट करना चाहते थे.


ये एक्टर था फर्स्ट च्वाइस
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक संजय लीला भंसाली ने जब 'पद्मावत' बनाने का फैसला किया था तो फिल्म के सबसे पावरफुल रोल यानी 'अलाउद्दीन खिलजी' के रोल में वो अजय देवगन को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन अजय देवगन उन दिनों अपनी एक दूसरी फिल्म की शूटिंग में बिजी थे. इसी के चलते उनके पास पद्मावत' के लिए डेट्स की प्रॉब्लम थी और इसी वजह से अजय देवगन ने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था. अजय देवगन के मना करने के बाद संजय लीला भंसाली ने उस रोल के लिए रणवीर सिंह को साइन किया. रणवीर सिंह ने अपने शानदार अभिनय से किरदार को अमर कर दिया. अजय देवगन की छोड़ी हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट रही थी.


फिल्म का हुआ था विरोध
'पद्मावत' का नाम पहले 'पद्मावती' रखा गया था जिसका कुछ संगठनों ने विरोध किया और बाद में ये फिल्म 'पद्मावत' के नाम से रिलीज हुई और दर्शकों ने इस मूवी को उम्मीद से कहीं ज्यादा प्यार दिया.


मूवी देखें यहां पर


अजय देवगन (Ajay Devgn) की रिजेक्ट की हुई 'पद्मावत (Padmaavat)' का मजा ओटीटी व्यूअर्स प्राइम वीडियो (Prime Video) पर उठा सकते हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म को आईएमडीबी (Imdb) ने 7 की रेटिंग दी है.


Lagaan में 'भुवन' आमिर खान की 'गौरी' के लिए ये दिग्गज थी आशुतोष गोवारिकर की फर्स्ट च्वाइस, यहां देखें मूवी