Netflix Most Watch Movie Thunivu: लंबे समय से साउथ सिनेमा और बॉलीवुड को लेकर तगड़ा मुकाबला जारी है. पिछले साल अपने शानदार प्रदर्शन से कई साउथ फिल्मों ने हिंदी सिनेमा की फिल्मों को धूल चटाई थी. जिसके चलते सिनेमाघरों में साउथ फिल्मों का क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिला. इस बीच अब बड़े पर्दे के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर साउथ सिनेमा ने अपनी हुकूमत कायम कर दी है. आलम ये है कि साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'थनिवु' (Thunivu) ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix)  पर इस साल अब तक की मोस्ट वॉच फिल्म बन गई है. 


नेटफ्लिक्स पर 'थनिवु' का दबदबा


इसी साल 8 फरवरी को अजीत कुमार स्टारर फिल्म 'थनिवु' को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया. तब से लेकर अब तक 'थनिवु' को नेटफ्लिक्स पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. जिसके चलते ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी देखी जा रही है. इस बीच मशहूर फिल्म क्रिटिक्स रमेश बाला ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर 'थनिवु' को लेकर बड़ी जानकारी दी है. रमेश ने बताया है कि 'थनिवु' फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है. नेटफ्लिक्स पर 'थनिवु' को सबसे अधिक 402 का ओवर व्यू मिला है, जो नेटफ्लिक्स पर इस साल रिलीज हुईं बाकी सभी फिल्मों से काफी ज्यादा है. मालूम हो कि ये आंकड़े इस साल के क्वाटर ईयर टाइम पीरियड तक हैं. 






इन फिल्मों से आगे निकली 'थनिवु'


'थनिवु' (Thunivu) ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर नेटफ्लिक्स (Netflix) पर बॉलीवुड सुपरस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'मिशन मजनू, साउथ सुपरस्टार धनुष की वाथी, एक्टर आयुष्मान खुराना की एन एक्शन हीरो, सुपरस्टार रणवीर सिंह की सर्कस और रिषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा' जैसी कई शानदार फिल्मों को मात दी है. ऐसे में ये साफ कहा जा सकता है कि सिल्वर स्क्रीन के बाद अब ओटीटी पर भी साउथ फिल्मों का परचम लहरा रहा है. 


यह भी पढ़ें- 'Salman का बेटा होता तो करण-अर्जुन बन जाती' जब आर्यन खान से टकराए भाईजान, कुछ ऐसा है फैंस का रिएक्शन