The Ghost OTT Release: थिएटर के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी नागार्जुन की 'द घोस्ट', जानिए कब होगी रिलीज?
The Ghost OTT: ब्रह्मास्त्र की सफलता के बाद साउथ सुपरस्टार अक्कीनेनी नागार्जुन फिल्म द घोस्ट में नजर आए. हाल ही में थिएटर में रिलीज होने वाली नागार्जुन की द घोस्ट अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक होने के लिए तैयार है.
![The Ghost OTT Release: थिएटर के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी नागार्जुन की 'द घोस्ट', जानिए कब होगी रिलीज? Akkineni Nagarjuna The Ghost online release on OTT app netflix The Ghost OTT Release: थिएटर के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी नागार्जुन की 'द घोस्ट', जानिए कब होगी रिलीज?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/25/ce917e5de0165abc3b3f1cf35e2858b41666681746554453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Ghost Release On OTT: साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार अक्कीनेनी नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna) की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'द घोस्ट' दशहरा के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान (Sonal Chauhan) ने भी लंबे समय बाद कमबैक किया. लेकिन नागार्जुन और सोनल की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. ऐसे में अब द घोस्ट फिल्म थिएटर के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि नागार्जुन की द घोस्ट (The Ghost) किस ओटीटी ऐप पर कब रिलीज होगी.
जानिए कब और किसी ओटीटी ऐप पर रिलीज होगी द घोस्ट
साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की 'गॉड फादर' और नागार्जुन की 'द घोस्ट' के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश हुआ था. लेकिन ये दोनों फिल्में दर्शकों की उम्मीद पर खरी नहीं उतर सकीं. इस बीच बॉक्स ऑफिस पर फेल होने के बाद नागार्जुन की द घोस्ट को ओटीटी का सहारा मिला है. दरअसल मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की ओर से ये जानकारी दी गई है कि द घोस्ट फिल्म इसी ओटीटी ऐप पर रिलीज होगी.
नेटफ्लिक्स के इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ये बताया गया है कि नागार्जुन और सोनल चौहान स्टारर द घोस्ट की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग अगले महीने 2 नवंबर से होनी है. हालांकि जिन लोगों ने अभी तक द घोस्ट को नहीं देखा है तो वह अब 2 तारीख से अपने घर पर बैठकर आसानी से नागार्जुन की इस फिल्म का आनंद उठा सकते हैं.
View this post on Instagram
बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला नागार्जुन का जादू
अक्कीनेनी नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna) की फिल्म द घोस्ट को लेकर रिलीज से पहले काफी तगड़ा हाइप बना था. कई फिल्म समीक्षक के साथ तमाम लोग ये अनुमान लगा रहे थे कि द घोस्ट (The Ghost) काफी धमाकेदार फिल्म साबित होगी. लेकिन रिलीज के दो दिन में ये पता लगा गया की फिल्म की कहानी बेहद कमजोर है और ये दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहेगी. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि सिनेमाघरों में दो वीक से ज्यादा नहीं चली द घोस्ट ओटीटी पर कैसा प्रदर्शन करेगी.
यह भी पढ़ें- Ram Setu को मिली बंपर एडवांस बुकिंग, क्या रिलीज के पहले दिन ही 'सूर्यवंशी' का तोड़ देगी रिकॉर्ड!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)