Akshay Kumar Most Watched OTT Movies: बेशक सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए बीता साल बेहद खराब गुजरा है. लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म के हिसाब से अक्की ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. हाल ही में ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट में ये बताया गया है कि पूजा एंटरटेनमेंट प्रोडेक्शन तले बने अक्षय की 'कठपुतली' (Cuttputlli) फिल्म ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म बनी है. इस मामले में अक्षय कुमार ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हैट्रिक लगा दी है, क्योंकि इससे पहले अक्षय कुमार की ये फिल्में भी ओटीटी पर धमाल मचा चुकी हैं. 


ओटीटी पर अक्की की इन फिल्मों ने किया कमाल


डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) की 'कठपुतली' 26.9 मिलियन व्यूज के साथ पिछले साल ओटीटी पर सबसे देखी गई नंबर बनी फिल्म बनी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये ओटीटी पर मोस्ट वॉच फिल्म का कारनामा अक्षय कुमार काफी लंबे समय से करते आ रहे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के हवाले से अक्की की साल 2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई 'लक्ष्मी' फिल्म भी उस साल ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म बनी थी.


जिसे 25.1 मिलियन के शानदार व्यूज हासिल हुए थे. इसके बाद सिनेमाघरों में धूम मचाने वाली अक्षय कुमार की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सूर्यवंशी' ने भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स शानदार कामयाबी हासिल की थी. ऐसे में अब कठपुतली की सक्सेस के साथ अक्षय कुमार ने ओटीटी पर हिट फिल्मों की हैट्रिक लगा दी हैं. 






'कठपुतली' के अलावा इन फिल्मों ने किया कमाल


ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली टॉप 5 फिल्मों की बात की जाए तो उस लिस्ट में सबसे पहले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की डिज्नी प्लस हॉटस्टार की 'कठपुतली' (Cuttputlli) का नाम आता है. इसके बाद डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) की 'ए थर्सडे,' 'गोविंदा नाम मेरा,' ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की 'गहराईयां' और फिर डिज्नी प्लस हॉटर की 'फ्रेडी' का नाम शामिल होता है. 


यह भी पढें- Miss Universe 2022: अमेरिका की आर बॉनी गेब्रिएल बनीं मिस यूनीवर्स 2022, हरनाज संधू ने सजाया सिर पर ताज