Koffee With Karan 7: पत्नी ट्विंकल को समझाने के लिए अक्षय कुमार को कभी छूने पड़ते हैं उनके पैर, करण के शो में किया खुलासा
Akshay Kumar: करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 7 में अक्षय कुमार आए थे. जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं.
![Koffee With Karan 7: पत्नी ट्विंकल को समझाने के लिए अक्षय कुमार को कभी छूने पड़ते हैं उनके पैर, करण के शो में किया खुलासा akshay kumar reveals he touches twinkle khanna feet not to write something controversial koffee with karan 7 Koffee With Karan 7: पत्नी ट्विंकल को समझाने के लिए अक्षय कुमार को कभी छूने पड़ते हैं उनके पैर, करण के शो में किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/ccb32d9bead6e65549fd089025906e921658455720_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Koffee With Karan 7: करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो कॉफी विद करण 7 (Koffee With Karan 7) का नया प्रीमियर हो चुका है. कॉफी विद करण के लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और साउथ की क्वीन सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) आए थे. करण ने इन दोनों सेलेब्स के साथ ढेर सारी मस्ती की. सामंथा और अक्षय दोनों ने ही अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की. करण ने अक्षय से उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना के बारे में पूछा. करण ने पूछा की कैसे वह ट्विंकल के काम और करियर को सपोर्ट करते हैं. ट्विंकल पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं और अब इंडस्ट्री को अलविदा कहकर नोवलिस्ट बन गई हैं. वह हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं. अक्षय ने बताया कि कैसे वह ट्विंकल को कॉन्ट्रोवर्सीज पर अपनी राय रखने के लिए कैसे शांत रहने के लिए कहते हैं.
अक्षय से जब ट्विंकल को कैसे सपोर्ट करते हैं पूछा गया तो उन्होंने कहा- बिना उन्हें कुछ कहे. जब भी वह कुछ लिखती हैं, तब मैं उनके पैर छूकर उन्हें समझाने की कोशिश करता हूं कि लाइन क्रॉस मत करो, समझाता हूं कि इससे क्या परेशानियां हो सकती हैं. उन्हें समझाने में 2-3 घंटे लगते हैं.
अक्षय करते हैं एडिट
जब करण ने कहा कि ट्विंकल वो ही करती हैं जो वो करना चाहती हैं तो अक्षय ने बताया कि वह फिर थोड़ा शांति से लिखती हैं. अगर आप वो कॉपी पढ़ेंगे तो वो उसमें बदलाव मिलेंगेय अक्षय ने आगे बताया कि वह ट्विंकल की कॉपी एडिट करते हैं, लेकिन हाथ जोड़कर, भीख मांगकर.
कॉफी विद करण की बात करें तो इससे पहले के एपिसोड में सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट आ चुके हैं. शो के आने वाले एपिसोड्स में अन्नया पांडे, विजय देवरकोंडा, कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ आएंगे.
ये भी पढ़ें: Ranveer Singh Photoshoot: रणवीर सिंह ने अपनी फोटोज से मचाई खलबली, बिना कपड़े पहने कराया ऐसा फोटोशूट
टीवी के इस शो में हंसी के फव्वारे छोड़ेंगी Bharti Singh, मेजबानी में लगाएंगी कॉमेडी का तड़का
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)