जब नसीरुद्दीन शाह ने इस फिल्म में अक्षय कुमार से रगड़वा ली थी नाक, देखें इस प्लेटफॉर्म पर
Naseeruddin Shah: बॉलीवुड के बहुत ही दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने ओटीटी पर अवेलेबल इस शानदार फिल्म में अक्षय कुमार की नाक तक रगड़वाने से परहेज नहीं किया था.
![जब नसीरुद्दीन शाह ने इस फिल्म में अक्षय कुमार से रगड़वा ली थी नाक, देखें इस प्लेटफॉर्म पर Akshay Kumar Rub Nose Infront of Naseeruddin Shah In Mohra Watch This Movie On OTT Platform Zee 5 जब नसीरुद्दीन शाह ने इस फिल्म में अक्षय कुमार से रगड़वा ली थी नाक, देखें इस प्लेटफॉर्म पर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/08/c992b4958fe7224faba512cf59783ced1675871716456462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akshay Kumar And Naseeruddin Shah: नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड (Bollywood) एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अपने फिल्मी करियर (Career) में एक से बढ़कर रोल किए हैं. नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) की ये बहुत बड़ी खासियत है कि वो अपने सामने वाले कलाकार को खुद पर कभी हावी नहीं होने देते हैं. अपनी कालजयी एक्टिंग से एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के बड़े-बड़े कलाकारों को कई बार पछाड़ा है. ऐसी ही ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर अवेलेबल एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म में नसीरुद्दीन शाह ने विलेन का रोल कर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से भी एक मूवी (Movie) में नाक रगड़वा ली थी.
इस फिल्म में रगड़वाई थी नाक
अक्षय कुमार और नसीरुद्दीन शाह ने साल 1994 में आई राजीव राय (Rajiv Rai) की फिल्म 'मोहरा (Mohra)' में एक साथ काम किया था. इस मूवी में नसीरुद्दीन शाह ने विलेन 'जिंदाल' का रोल कर दर्शकों को भरपूर तरीके से एंटरटेनमेंट की खुराक देने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी. इसी फिल्म में अक्षय कुमार हीरो के रोल में थे और मूवी के आखिर में नसीरुद्दीन शाह ने अपने ही अंदाज में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार से नाक तक रगड़वाने से परहेज नहीं किया था.
इस प्लेटफॉर्म पर ले मजा
नसीरुद्दीन शाह और अक्षय कुमार के फैंस उनकी इस शानदार मूवी को घर में सुकून के साथ बैठकर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 (Zee 5) पर मजा ले सकते हैं. इस शानदार फिल्म को आईएमडीबी (Imdb) ने 7 की रेटिंग से नवाजा है. ये फिल्म उस साल की बहुत बड़ी सुपरहिट रही थी.
फिल्म की स्टारकास्ट
'मोहरा (Mohra)' को नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अलावा सुनील शेट्टी (Sunil Shetty), रवीना टंडन (Raveena Tandon), परेश रावल, रजा मुराद और सदाशिव जैसे कलाकारों ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग (Acting) से सजाया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)