Akshay Kumar की OMG 2 इस OTT प्लेटफॉर्म पर की जाएगी रिलीज, जानें डिसीजन के पीछे का सच
Akshay Kumar: फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार की आने वाली फिल्म 'ओह माई गॉड 2' को थिएटर्स की जगह डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज किया जाएगा.
![Akshay Kumar की OMG 2 इस OTT प्लेटफॉर्म पर की जाएगी रिलीज, जानें डिसीजन के पीछे का सच Akshay Kumar Starer Oh My God 2 Release on OTT Platform Jio Cinema and Voot See Full Report Akshay Kumar की OMG 2 इस OTT प्लेटफॉर्म पर की जाएगी रिलीज, जानें डिसीजन के पीछे का सच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/16/170dd95d79d438456a03e5588979935a1678970810197462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akshay Kumar Starer Oh My God 2 Release on OTT: बॉलीवुड (Bollywood) में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार काफी टाइम से दर्शकों का दिल जीतने में फेल रहे हैं. एक्टर (Actor) की एक के बाद एक कई बड़ी मूवीज बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धराशाई हो चुकी हैं. इसी बीच अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी आने वाली फिल्म 'ओह माई गॉड 2 (Oh My God 2)' की ओटीटी रिलीज (OTT Release) को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. अक्षय की इस मूवी (Movi) को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर ही रिलीज किया जाएगा.
इस वजह होगी ओटीटी पर रिलीज
अक्षय कुमार की पिछली कई फिल्में 'बच्चन पांडे', 'अतरंगी रे', 'रक्षा बंधन', 'सम्राट पृथ्वीराज','राम सेतु' और 'सेल्फी' का बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरा हाल हो चुका है. माना जा रहा है कि इन फिल्मों के फ्लॉप हो जाने की वजह से ही 'ओह माई गॉड 2' को डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. हालांकि ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो अभी तक इस बात को ऑफिशियली तौर पर कंफर्म नहीं किया गया है.
Akshay Kumar’s #OhMyGod2 will be Direct OTT Release soon on Voot/Jio Cinema. pic.twitter.com/ybXvXLai4P
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) March 16, 2023
इस फिल्म का है सीक्वेल
'ओह माई गॉड 2' अक्षय कुमार की साल 2012 में आई हिट फिल्म 'ओह माई गॉड' का सीक्वेल है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इस मूवी के बाद से अक्षय कुमार का ग्राफ काफी बढ़ गया था. फिल्म में अक्षय कुमार और परेश रावल की जोड़ी ने दर्शकों का भरपूर तरीके से एंटरटेनमेंट किया था. इन दोनों के अलावा मूवी में महेश मांझेकर और मिथुन चक्रवर्ती समेत कई सितारों ने अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाया था.
'ओह माई गॉड 2' इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'ओह माई गॉड 2 (Oh My God 2)' को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा-वूट (Jio Cinema- Voot) पर रिलीज किया जा सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)